Odisha News: कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत को अभी 10 दिन भी नहीं बीते थे के अब ओडिशा से इसी तरह की खबर सामने आई है. ओडिशा के कटक में स्थित SCB मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दो महिलाओं के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. यहां एक डॉक्टर पर दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. जिस डॉक्टर पर दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है उसकी पहचान दिलबर सिंह के रूप में हुई है. इसकी जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी. पुलिस ने इस मामले में डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कथित घटना रविवार को घटित हुई. बताया जा रहा है कि दो महिलाएं इकोकार्डियोग्राम टेस्ट के लिए SCB मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कॉर्डियोलॉजी विभाग में गईं थी. आरोप है कि विभाग में डॉक्टर दिलबर सिंह ने दोनों महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया.
इस संबंध में दोनों महिलाओं के परिजनों ने पास के मंगलाबाग थाने में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. इस घटना को राज्य सरकार ने बहुत ही गंभीरता से लिया है. इस पूरे मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने एक जांच कमेटी का भी गठन कर दिया है.
कमेटी के सदस्य प्रोफेसर डॉक्टर संतोष मिश्रा, SCB अधीक्षक, डॉक्टर सुधांशु शेखर मिश्रा, ज्वाइंट DMET प्रोफेसर और डॉक्टर रोमा रतन इस गठित कमेटि के सदस्य हैं. ये समिति डॉक्टर दिलबर सिंह पर लगे सभी आरोपों की जांच करेगी और सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी.
बताया जा रहा है जब महिलाओं ने चिल्लाना शुरू किया तो उनके आए साथ आए परिजनों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी. परिजनों की पिटाई से डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया. आरोपी डॉक्टर का आईसीयू में इलाज चल रहा है.
इस मामले में क्रॉस FIR भी हुई है. आरोपी डॉक्टर के परिजनों ने संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि डॉक्टर के ऊपर लगे सभी आरोप झूठे हैं. अभी तक इस मामले में अस्पताल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है.
इस केस को लेकर एडिशनल डीसीपी अनिल मिश्रा ने कहा कि इस मामले में जांच के दौरान एकत्र किए गए सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.