menu-icon
India Daily

Chandrayaan-3 पर ट्वीट को लेकर एक्टर प्रकाश राज के खिलाफ केस दर्ज, हिंदू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग

Chandrauaan-3: चंद्रयान-3 का मजाक उड़ाने पर अभिनेता प्रकाश राज के खिलाफ कर्नाटक के बागलकोट जिले के एक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Chandrayaan-3 पर ट्वीट को लेकर एक्टर प्रकाश राज के खिलाफ केस दर्ज, हिंदू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली: चंद्रयान-3 का मजाक उड़ाना अभिनेता प्रकाश राज को भारी पड़ा है. चंद्रयान-3 का मजाक उड़ाने पर उनके खिलाफ कर्नाटक के बागलकोट जिले के एक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार प्रकाश राज के सोशल मीडिया पोस्ट को आधार बनाकर यह कार्रवाई की गई है. पुलिस ने बताया कि हिंदू संगठन से जुड़े लोगों बागलकोट जिले के बनहट्टी पुलिस स्टेशन में अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, रविवार को अभिनेता प्रकाश राज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शर्ट और लुंगी पहने एक आदमी की तस्वीर साधा की थी जिसमें वह चाय डालता हुआ दिख रहा है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि चंद्रयान से अभी पहला दृश्य आया. विक्रम लैंडर. जस्ट टास्किंग. प्रकाश राज के इस पोस्ट के बाद प्रतिक्रियायों का दौर शुरू हो गया. लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की और कहा कि चंद्रयान-3 मिशन देश के गौरव से जुड़ा है.

ये भी पढ़ें: अजीज कुरैशी के विवादित बोल, कहा- एक-दो करोड़ मुसलमान मर भी जाएं तो हर्ज नहीं, गंगा मैया-नर्मदा मैया की जय बोलना शर्म की बात

प्रकाश राज ने दी सफाई
सोशल मीडिया पर भारी आलोचना होने के बाद प्रकाश राज ने सफाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उनकी टिप्पणियां सिर्फ और सिर्फ मजाक के तौर पर थीं. उन्होंने आगे कहा कि नफरत केवल नफरत देखती है. मैं हमारे केरल चायवाला का जश्न मनाते हुए आर्मस्ट्रांग के समय के एक चुटकुले का जिक्र कर रहा था, ट्रोल्स ने कौन सा चायवाला देखा? अगर आपको चुटकुला समझ नहीं आया तो चुटकुला आप पर है.

गौरतलब है कि इसरो के अनुसार चंद्रयान-3 को कल यानी 23 अगस्त को शाम करीब 6 बजे चंद्रमा पर उतारा जाएगा. इसका प्रसारण शाम करीब साढ़े 5 बजे से इसरो वेबसाइट, इसके यूट्यूब चैनल, फेसबुक और सार्वजनिक प्रसारक डीडी नेशनल टीवी पर उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें: BRICS Summit: जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी संग हो सकती है शी जिनपिंग की मुलाकात! 10 प्वाइंट में जानें क्यों अहम है पीएम का ये दौरा