Phone Hacking: विपक्ष के आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर फोन हैकिंग को लेकर चर्चा फिर से तेज हो गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सरकार या उससे जुड़ी एजेंसी के लिए किसी का फोन हैक करना इतना आसान है? हमने इस प्रश्न का उत्तर खोजना चाहा, क्योंकि यह मामला सिर्फ सोशल मीडिया पर चर्चा का नहीं, हर एक भारतीय नागरिक की सुरक्षा का है. हमने एक्सपर्ट और डेटा नीति पर काम करने वाले लोगों से बात की और फोन हैकिंग के हर उस पहलू को जानने की कोशिश की जो पॉसिबल है.
विपक्ष के कई नेताओं ने सरकार पर उनके फोन हैक कराने का आरोप लगाया है. इसके बाद भारत में डेटा सुरक्षा और फोन हैकिंग को लेकर चर्चा फिर से शुरू हो गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए हमने बात की साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट राहुल मिश्रा से, राहुल उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ साइबर क्राइम और साइबर सुरक्षा पर काम कर रहे हैं.
राहुल बताते हैं कि किसी भी फोन को हैक करना इतना आसान नहीं होता, चाहे वह सरकार ही क्यों न हो. पहले ये जान लीजिए कि किसी भी मोबाइल निर्माता कंपनी के पास किसी को देने के लिए कोई डेटा रहता ही नहीं है. इसका कारण है डेटा किसी मोबाइल ऐप में रहता है, फोन में नहीं.
फोन में सिर्फ वो ऐप इनस्टॉल किया जाता है. फिर वो मोबाइल ऐप ही आपके कांटेक्ट, गैलरी या कैमरे का एक्सेस लेता है. राहुल कहते हैं कि अगर कोई एक्सटर्नल मोबाइल ऐप आपके मोबाइल में डाउनलोड किया जाता है और मोबाइल धारक फोन के सारे एक्सेस कथित ऐप को देता है तो आपका फोन हैक हो सकता है.
साइबर एक्सपर्ट राहुल मिश्रा के अनुसार कोई एक्सटर्नल ऐप डाउनलोड करने के लिए फोन आपके हाथ में होना चाहिए. कोई भी मोबाइल ऐप रिमोटली इनस्टॉल नहीं किया जा सकता. फोन में आपने कोई फोटो, वीडियो या कोई फाइल रखी थी, जिसे आपने डिलीट कर दिया है, उसे फोन से रिकवर किया जा सकता है. ऐसा तभी संभव है जब किसी सिक्योरिटी एजेंसी ने आपका फोन जब्त किया हो.
राहुल मिश्रा बताते हैं कि एक तो ये तरीका हो सकता है डेटा एक्सेस करने अथवा फोन हैक करने का. वो आगे कहते हैं कि आपको पेगासस जासूसी वाला मामला याद होगा? जिसे इजरायल के एनएसओ ग्रुप ने बनाया है. इस पेगासस से जरूर आपके फोन को हैक किया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि पेगासस जीरो क्लिक एक्सप्लॉइट ऐप है यानी यूजर के बिना इंटरेक्शन के ही इसे मोबाइल में इंस्टॉल जा सकता है. ये सभी फोन में एक जैसे ही काम करता है. उसके बाद रिमोटली आपके फोन को एक्सेस किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: खत्म हुआ 19 साल के प्यार का सफर, नामांकन पत्र में सचिन पायलट ने किया हैरान करने वाला खुलासा