क्या ललन सिंह की जगह JDU अध्यक्ष बनेंगे नीतीश कुमार? जानें नराजगी की वो 3 सियासी वजहें!
चर्चाओं के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ललन सिंह को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस फैसले का ऐलान 29 दिसंबर को पार्टी की बैठक के दौरान किए जाने की संभावना है.
नई दिल्ली: विपक्षी दलों की दिल्ली में हुई चौथी बैठक के बाद बिहार की सियासत गर्मा गयी है. सियासी गलियारों मे चल रही चर्चाओं के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ललन सिंह को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस फैसले का ऐलान 29 दिसंबर को पार्टी की बैठक के दौरान किए जाने की संभावना है. ऐसे में नीतीश कुमार खुद पार्टी अध्यक्ष की कमान संभाल सकते हैं. दरअसल नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक के बाद जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाने का ऐलान किया है. ऐसे में इस बैठक में कई अहम फैसले होने की उम्मीद जताई जा रही है.
नीतीश कुमार खुद संभाल सकते है राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी
इस बात की कयास तेज है कि नीतीश कुमार किसी और नेता को पार्टी की कमान सौंप सकते है. हालांकि इस फैसले से पार्टी के भीतर दरार पैदा हो सकती है. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार खुद यह जिम्मेदारी संभाल सकते है. मुख्यमंत्री के करीबी वरिष्ठ नेताओं ने भी उन्हें यही सुझाव दिया है.
ललन सिंह से नीतीश कुमार की नराजगी की 3 वजहें !
ललन सिंह से नीतीश कुमार की नराजगी को लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. सियासी हलकों में चल रही चर्चाओं की मानें तो नीतीश कुमार को लग रहा है कि ललन सिंह लालू यादव और तेजस्वी यादव के ज्यादा करीब हो गए हैं. जिससे नीतीश कुमार असहज हो रहे है. दूसरी वजह यह सामने आ रही है कि ललन सिंह से पार्टी के ज्यादातर विधायक नाराज हैं. विधायकों की शिकायत है कि ललन सिंह उनसे मिलते नहीं हैं. विधायकों की शिकायत के बारे में नीतीश कुमार को भी पता है. वहीं तीसरी वजह है कि नीतीश कुमार ने 31 जुलाई 2021 को ललन सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था, लेकिन ललन सिंह चुनाव में पार्टी को कामयाबी दिलाने और विस्तार देने में फेल साबित हुए है. ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि सीएम नीतीश कुमार कौन सा कदम उठाते है.