चुनाव के बीच कलकत्ता हाई कोर्ट से 'दीदी' को बड़ा झटका, 23 हजार से ज्यादा भर्तियों को रद्द करने का आदेश

West Bengal Job Scam: ममता बनर्जी की पश्चिम बंगाल सरकार को बड़ा झटका देते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट ने शिक्षक भर्ती को रद्द कर दिया है.

TMC
India Daily Live

कलकत्ता हाई कोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार को बड़ा झटका देते हुए पश्चिम बंगाल की शिक्षक भर्ती को रद्द करने का आदेश दिया है. इस मामले में ममता बनर्जी की पार्टी के कई बड़े नेताओं तक भी जांच की आग पहुंची है और कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. हाई कोर्ट के इस फैसले से लगभग 23 हजार से ज्यादा लोगों की नौकरियां निरस्त हो गई हैं. आरोप है कि इस भर्ती के तहत लोगों को नौकरियां देने से पहले उनसे लाखों रुपये की रिश्वत ली गई.

कलकत्ता हाई कोर्ट ने 2016 SSC भर्ती को पूरी तरह से निरस्त कर दिया है. इसके चलते ग्रुप सी और ग्रुप डी की उन सभी भर्तियों को रद्द कर दिया गया है जिनमें गड़बहड़ियां पाई गई थीं. कोर्ट ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि नए सिरे से भर्तियों के बारे में वह अगले 15 दिनों में फैसला करे. इस केस में सिर्फ एक अपवाद है. कैंसर से पीड़ित सोमा दास को इस मामले में रियायत दी गई है और उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी.

क्या है शिक्षक भर्ती घोटाला?

लंबे समय से इस केस में जांच जारी है. कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने भी इस केस की जांच शुरू की है. भर्ती में घोटाले के आरोपी पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, टीएमसी के कई नेता और पदाधिकारियों के साथ-साथ राज्य शिक्षा विफभाग के भी कई अधिकारी जेल जा चुके हैं. ईडी ने पिछले साल दिसंबर महीने में कोलकाता में जगहों पर छापेमारी की थी. जांच के दौरान प्रसन्ना रॉय का नाम भी इसी केस में सामने आया था.

इस केस में हाई कोर्ट तक गए याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि जिन लोगों के नंबर कम थे उनके नाम मेरिट में ऊपर आए. यहां तक कि कुछ ऐसे अभ्यर्थियों को भी नौकरी दे दी गई जिन्होंने TET की परीक्षा पास तक नहीं की जबकि वह पहली शर्त है. ऐसी ही शिकायतें 2016 में  राज्य SSC की ग्रुप डी के 13 हजार पदों की भर्ती के मामले में भी गड़बड़ी पाई गई थी.