UP की एक विधान परिषद सीट पर 29 जनवरी को होगा उपचुनाव, चुनाव आयोग की ओर से जारी हुआ शेड्यूल
भारत निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ. दिनेश शर्मा की खाली हुई विधान परिषद सीट पर उपचुनाव कराने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
UP By poll: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से उपचुनाव होने वाला है. यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के राज्यसभा जाने के बाद उनकी विधान परिषद सीट खाली हो गई थी. चुनाव आयोग की ओर से अब इस सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई है. आयोग ने तारीखों को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 29 जनवरी को ये चुनाव कराया जाएगा.
29 जनवरी को होगा विधान परिषद की खाली सीट पर उपचुनाव
जानकारी के मुताबिक, भारत निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ. दिनेश शर्मा की खाली हुई विधान परिषद सीट पर उपचुनाव कराने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बताया गया है कि 29 जनवरी को विधान परिषद की इस खाली सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा.
नामांकन से लेकर नाम वापसी तक की तारीखें घोषित
नोटिफिकेशन के अनुसार, 11 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि 18 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. निर्वाचन अधिकारी की ओर से नामांकन पत्रों की जांच 19 जनवरी तक की जाएगी. इसके बाद नाम वापसी की प्रक्रिया 22 जनवरी को होगी. पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के राज्यसभा सांसद बनने के बाद उनकी विधान परिषद की खाली हुई थी.
13 सितंबर 2023 को डॉ. दिनेश शर्मा ने दिया था इस्तीफा
बता दें कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने 13 सितंबर 2023 को विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. शर्मा का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद स्पीकर कुंवर मानवेंद्र सिंह ने सीट को रिक्त घोषित किया था. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि डॉ. दिनेश शर्मा का विधान परिषद सदस्य के तौर पर कार्यकाल 30 जनवरी साल 2027 तक था.