menu-icon
India Daily

Bypolls: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संपन्न, 8 को आएंगे नतीजे, NDA-INDIA के लिए 2024 का लिटमस टेस्ट

Bypolls: मंगलवार को 6 राज्यों पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, केरल और त्रिपुरा की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ. चुनाव को नतीजे 8 सितंबर को घोषित किए जाएंगे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Bypolls: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संपन्न, 8 को आएंगे नतीजे, NDA-INDIA के लिए 2024 का लिटमस टेस्ट

नई दिल्ली: मंगलवार को 6 राज्यों पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, केरल और त्रिपुरा की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ.

वैसे तो इस साल के अंत में 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने है, लेकिन इन सात सीटों पर हुए उपचुनावों को भी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. इन सात सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम जनता के मूड की पहली तस्वीर पेश कर देंगे.

अगर ज्यादातर सीटें इंडिया ब्लॉक के खाते में आती हैं तो संगठन को और मजबूत करने की कोशिश करेगा और इस जीत से उसे एक आत्मविश्वास मिलेगा कि वह बीजेपी को हरा सकता है.

सात सीटों पर हुए उपचुनावों को लेकर एक बात जो गौर करने वाली है वो यह है कि इनमें से कुछ सीटों पर इंडिया ब्लॉक के सहयोगी ही एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं. जैसे केरल और पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन के सहयोगी ही आमने सामने हैं.

 अगर इन सीटों पर बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ता है तो यहां विपक्षी गठबंधन को अपनी रणनीति बदलने में मदद मिलेगी  और वह बीजेपी को रोकने के लिए एक-दूसरे से टकराव से बच सकते हैं.

कहां-कहां हुआ उपचुनाव

त्रिपुरा: त्रिपुरा की दो विधानसभा  सीटों धनपुर और बॉक्सानगर पर उपचुनाव हुआ. कांग्रेस ने इन चुनाव में सीपीआई (एम) का समर्थन किया.

बॉक्सानगर सीट पर बीजेपी ने  तफज्जल हुसैन को सीपीआई (एम) उम्मीदवार मिजान हुसैन के खिलाफ उतारा है. तफज्जल ने बॉक्सानगर सीट पर अंतिम विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में सीपीआई (एम) फिर से इस सीट को जीतने में कामयाब रही थी.

वहीं धनपुर सीट पर बीजेपी के बिंदु देबनाथ और सीपीआईएम के कौशिक देबनाथ के बीच लड़ाई है. धनपुर को कभी लेफ्ट का गढ़ माना जाता था.

हालांकि, यहां सात महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां पहली बार जीत दर्ज की थी.

उत्तराखंड: उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर पांच उम्मीदवार आमने-सामने हैं. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है. हालांकि इंडिया की सहयोगी सपा ने भी इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है जिसकी वजह से यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है.

बीजेपी ने इस सीट पर पार्वती दास, कांग्रेस ने बसंत कुमार और सपा ने भगवती प्रसाद त्रिकोटी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

झारखंड: झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर इंडिया और  एनडीए के बीच सीधा मुकाबला है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की देबी देवी इंडिया गुट की उम्मीदवार के दौर पर इस सीट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि बीजेपी नीत एनडीए ने आजसू पार्टी की यशोदा देवी को उम्मीदवार बनाया है.

पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल की धुपगुरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की लड़ाई काफी रोचक है क्योंकि इस सीट पर इंडिया गठबंधन के सहयोगी टीएमसी और कांग्रेस-सीपीआई (एम) के ही उम्मीदवार एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. बीजेपी ने भी इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है.

बीजेपी ने तापसी रॉय को इस सीट पर उम्मीदवार बनाया है, जोकि सीआरपीएफ जवान की विधवा हैं. बता दें कि इस सीट से बीजेपी के बिशु पदा दे विधायक थे. बीजेपी ने साल 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में टीएमसी से यह सीट छीन ली थी.

उत्तर प्रदेश: आज उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ. 2022 में सपा की टिकट पर जीते दारा सिंह के इस्तीफा देने और बीजेपी में शामिल होने के बाद यह सीट खाली हो गई थी.

अब वह दोबारा बीजेपी के टिकट पर इस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनका सीधा मुकाबला सपा के सुधाकर सिंह से है. कांग्रेस ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. उसने सपा को समर्थन दिया है. इस सीट पर 10 उम्मीदवार आमने-सामने हैं.

केरल: केरल की पुथुप्पल्ली विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव हुआ. केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. यहां भी इंडिया गुट के सहयोगियों कांग्रेस और सीपीआई (एम) के बीच सीधी लड़ाई है.

कांग्रेस समर्थित यूडीएफ ने इस सीट पर ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन को टिकट दिया है. कांग्रेस की मंशा इस सीट पर उनके पिता की मौत को भुनाने की है.

वहीं सत्ताधारी वाम मोर्चा ने इस सीट पर डीवाईएफआई नेता जैक सी थॉमस को टिकट दिया है. वहीं बीजेपी ने इस सीट पर जी लिजिनलाल को टिकट दिया है. चुनाव को नतीजे 8 सितंबर को घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: आईएएस दिव्या मित्तल पर भारी पड़ी फूलों की बारिश, वीडियो वायरल होने के बाद तबादला निरस्त