Bus Stand Theft: आपने सोने, चांदी, हीरे, जवाहरात, गाड़ी की चोरी के बारे में तो खूब सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी बस स्टैंड की चोरी के बारे में सुना है? सकपकाइए मत....बेंगलुरु से एक बस स्टैंड की चोरी का मामला सामने आया है.
बस स्टैंड चोरी कैसे हुआ यह हम आपको आगे बताएंगे पहले यह जान लीजिए कि इस बस स्टैंड को 10 लाख रुपए की कीमत से बनाया गया था. 21 अगस्त को बस स्टैंड बनकर तैयार हुआ और 28 अगस्त को गायब हो गया.
बता दें कि यह बस स्टैंड बेंगलुरु में कनिंघम रोड पर बनाया गया था. बस स्टैंड को बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) मैनेज कर रही थी. बस स्टैंड में कुर्सियां, छत और खंभे लगे थे.
बस स्टैंड का निर्माण करने वाली कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट एन रवि रेड्डी ने 30 सितंबर को इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में उन्होंने बताया था कि बस स्टैंड स्टेनलेस स्टील से बना हुआ था और इसकी लागत 10 लाख आई थी. हालांकि 28 अगस्त को जब बस शेल्टर का दौरा किया गया तो पता चला कि यह गायब हो चुका है.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं.
यह बस स्टैंड बेंगलुरु शहर आयुक्त के ऑफिस के पीछे और भारत की सबसे बड़ी लेजिस्लेटिव बिल्डिंग विधान सौधा से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर था.
यह भी पढ़ें: जातीय जनगणना के खिलाफ उपेन्द्र कुशवाहा की हुंकार, पूरे बिहार और राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन का किया ऐलान