menu-icon
India Daily

उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Uttarakhand Pauri Accident: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार सत्याखाल मोटर मार्ग पर एक बस 80 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में 5 लोगों के मरने की खबर भी सामने आ रही है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Bus falls into a ditch in Pauri of Uttarakhand many died
Courtesy: Social Media

Uttarakhand Pauri Accident: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के सत्याखाल मोटर मार्ग पर एक बस लगभग 80 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. हादसे में 17 लोग लोगों के घायल होने की खबर है. रिपोर्ट के अनुसार बस में कुल 22 यात्री सवार थे. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और खाई में गिरे लोगों का रेस्क्यू किया. घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंहा धामी ने दुख प्रकट किया है. 

जिला प्रशासन की ओर से इस हादसे में 5 लोगों के मौत होने की पुष्टि की है. घायलों की संख्या 17 बताई जा रही है. 10 घायलों को श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है और 7 अन्य घायलों को पौड़ी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे का शिकार हुई बस पौड़ी से देहलचौरी जा रही थी. 

CM धामी ने जताया दुख

इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "पौड़ी में केंद्रीय विद्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से यात्रियों के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें."

इस हादसे में जान गंवाने वाले लोग के नाम भी सामने आए हैं. हादसे में सुनीता पत्नी श्री नरेंद्र निवासी ग्राम डोभा उम्र 25 वर्ष.  प्रमिला पत्नी श्री प्रकाश निवासी केसुंदर. प्रियांशु पुत्र श्री प्रकाश निवासी केसुंदर, उम्र 17 वर्ष नागेंद्र निवासी केसुंदर और सुलोचना पत्नी श्री नागेंद्र निवासी केसुंदर की मौत हो गई. 

देवभूमि उत्तराखंड में लगाता हादसों की संख्या की बढ़ रही है. आए दिन वाहनों के खाई में गिरने का क्रम जारी है. अभी कुछ दिनों पहले ही भीमताल कस्बे में एक दर्दनाक बस हादसा हुआ था. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो थी.