नई दिल्ली: संसद सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अब बंगला भी अलॉट कर दिया गया है. संसद की हाउसिंग कमेटी ने राहुल गांधी को फिर से 12 तुगलक लेन आवंटित किया है. यानी राहुल फिर से अपने पुराने बंगले में ही रहेंगे.
संसद सदस्यता जाने के बाद राहुल ने खाली कर दिया था बंगला
बता दें कि मोदी सरनेम मानहानि मामले में गुजरात हाईकोर्ट द्वारा दो साल जेल की सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी, संसद सदस्यता जाने के तुरंत बाद राहुल गांधी ने अप्रैल में अपना आधिकारिक आवास खाली कर दिया था. बंगला खाली करने के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें सच्चाई बोलने के लिए परेशान किया जा रहा है.
उन्होंने कहा था कि यह बंगला उनसे छीना जा रहा है तो भी उन्हें कोई दिक्कत नहीं हैं, लेकिन यह बंगला उन्हें भारत के लोगों ने दिया था.बंगला खाली करने के बाद राहुल अपनी मां सोनिया गांधी के आवास पर कुछ समय रहने के लिए चले गए थे.
सांसदों को कैसे आवंटित होता है सरकारी बंगला
बता दें कि सांसदों को सरकारी बंगला आवंटित करने और रद्द करने के लिए एक कमेटी बनाई गई है जिसे केंद्रीय लोक निर्माण विभाग कहा जाता है. यह कमेटी केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय को अपनी सिफारिश भेजती है जिसके बाद किसी भी सांसद को बंगला अलॉट किया जाता है.
संसद सदस्यता बहाल होते ही राहुल ने बदला अपना Twitter प्रोफाइल
संसद सदस्यता बहाल होते ही राहुल ने अपना ट्विटर प्रोफाइल बदल लिया और संसद सदस्य लिखा. अयोग्य ठहराए जाने के बाद उन्होंने अपनी ट्विटर प्रोफाइल में डिस्क्वालिफाइड एमपी लिखा था.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Assembly Election: इस बार टोंक में आसान नहीं होगी सचिन पायलट की राह, राजनीतिक समीकरण दे रहे हैं गवाही