menu-icon
India Daily

दिल्ली के तिलक नगर में चली ताबड़तोड़ गोलियां, बाइक सवार बदमाशों ने मिठाई दुकान को बनाया निशाना

बाइक पर सवार बदमाशों ने दुकान के सामने गाड़ी रोकी और फायरिंग की. गोली दुकान के सामने लगे शीशे पर लगी. गोली चलाने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. मौके से पुलिस को 4 खाली कारतूस मिले हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Delhi Crime
Courtesy: Social Media

दिल्ली के तिलक नगर इलाके में देर रात ताबड़तोड़ गोलियां चलीं. बाइक सवार बदमाशों ने एक मिठाई दुकान को निशाना बनाया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्थानीय पुलिस स्टाफ 23.08.2024 को रात करीब 11:15 बजे तिलक नगर मुख्य बाजार क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें पता चला कि कुछ अज्ञात लोगों ने सिंगला स्वीट्स की दुकान पर गोलियां चलाई हैं. गोलियां दुकान के सामने के शीशे पर लगीं.

जानकारी के मुताबिक, बाइक पर सवार बदमाशों ने दुकान के सामने गाड़ी रोकी और फायरिंग की. गोली दुकान के सामने लगे शीशे पर लगी. गोली चलाने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. मौके से पुलिस को 4 खाली कारतूस मिले हैं. पुलिस ने बताया कि बदमाशों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं. 

पुलिस कर रही है जांच

पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और रास्तों की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना की जांच के लिए पुलिस की क्राइम और ऑपरेशन यूनिट हर एंगल को खंगाल रही हैं. 

डरे हुए हैं दुकानदार

गोली लगने से दुकान के शीशे टूट हैं. इस घटान से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. दुकानदार डरे हुए हैं. हालांकि बदमाशों ने इस दुकान को निशाना क्यों बनाया अभी तक इसकी वजह भी सामने नहीं आई है.