menu-icon
India Daily

'मेरी गाढ़ी कमाई...', मयूर विहार में दिन दहाड़े चली गोलियां, हमलावरों ने कार को किया आग के हवाले; पूरा मामला जान लें

कार मालिक पर सट्टेबाजी का धंधा चलाने और अपने बेटे के जरिए लोगों को धमकाने का आरोप है. हमलावरों ने मौके पर एक नोट भी छोड़ा, जिसमें ये सारी बातें सामने आईं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Bullets fired in broad daylight in Mayur Vihar attackers set car on fire

दिल्ली के मयूर विहार फेज 1 में शनिवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज घटना ने इलाके में दहशत फैला दी. पुलिस के अनुसार, कुछ लोगों ने एक कार पर निशाना साधकर कई राउंड गोलियां चलाईं और फिर उसे आग के हवाले कर दिया. इस घटना के पीछे का कारण चौंकाने वाला है- कार मालिक पर सट्टेबाजी का धंधा चलाने और अपने बेटे के जरिए लोगों को धमकाने का आरोप है. हमलावरों ने मौके पर एक नोट भी छोड़ा, जिसमें ये सारी बातें सामने आईं.

क्या हुआ घटनास्थल पर?

यह घटना दोपहर करीब 4 बजे समाचार अपार्टमेंट्स के पास हुई. नोट के मुताबिक, कार मालिक संजय पर एक शख्स के 30 लाख रुपये हड़पने का इल्जाम है. नोट में लिखा था कि संजय अपने घर से सट्टेबाजी का कारोबार चला रहा है और अपने बेटे के जरिए लोगों को डराने-धमकाने का काम करवा रहा है. हमलावरों ने साफ चेतावनी दी कि या तो संजय पैसे लौटाए, या फिर यह गैरकानूनी धंधा बंद करे.

नोट में लिखा था, “संजय टॉस मेरे 30 लाख रुपये दे दे. मेरी जीती हुई रकम दे दे, या फिर अपने घर से सट्टे का काम बंद कर दे. जो तू अपने बेटे से धमकी का काम करवाता है, वो ठीक नहीं कर रहा. तेरे बेटे के संपर्क में बदमाश हैं, मुझे सब पता है.”

कैसे हुआ हमला?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब सात-आठ लोग तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए. एक बाइक कार के पास रुकी, जहां हमलावरों ने पहले पत्थर मारकर कार के शीशे तोड़े और फिर उसमें आग लगा दी. बाकी दो बाइकें थोड़ी दूरी पर रुकीं, ताकि हमलावरों को कवर मिल सके.

कोई हताहत नहीं
गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, क्योंकि हमले के वक्त कार खाली थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है. यह घटना दिल्ली में बढ़ते अपराध और सट्टेबाजी जैसे अवैध धंधों की ओर इशारा करती है. मयूर विहार जैसे व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने स्थानीय लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है.