दिल्ली के मयूर विहार फेज 1 में शनिवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज घटना ने इलाके में दहशत फैला दी. पुलिस के अनुसार, कुछ लोगों ने एक कार पर निशाना साधकर कई राउंड गोलियां चलाईं और फिर उसे आग के हवाले कर दिया. इस घटना के पीछे का कारण चौंकाने वाला है- कार मालिक पर सट्टेबाजी का धंधा चलाने और अपने बेटे के जरिए लोगों को धमकाने का आरोप है. हमलावरों ने मौके पर एक नोट भी छोड़ा, जिसमें ये सारी बातें सामने आईं.
क्या हुआ घटनास्थल पर?
दिल्ली के मयूर विहार त्रिलोकपुरी इलाके मैं बाइक सवार बदमाशो ने दिन दहाड़े चलाई आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) April 5, 2025
आपसी पैसे के लेनदेन में गोलियां चलाई और कार पर आग लगाई बताया जा रहा है आरोपियों का संजय टॉश के नाम के शख्स से 30 लाख रुपए लेने थे मौके पर पुलिस टीम जांच में जुटी है pic.twitter.com/TTFzjUynX5
नोट में लिखा था, “संजय टॉस मेरे 30 लाख रुपये दे दे. मेरी जीती हुई रकम दे दे, या फिर अपने घर से सट्टे का काम बंद कर दे. जो तू अपने बेटे से धमकी का काम करवाता है, वो ठीक नहीं कर रहा. तेरे बेटे के संपर्क में बदमाश हैं, मुझे सब पता है.”
कैसे हुआ हमला?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब सात-आठ लोग तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए. एक बाइक कार के पास रुकी, जहां हमलावरों ने पहले पत्थर मारकर कार के शीशे तोड़े और फिर उसमें आग लगा दी. बाकी दो बाइकें थोड़ी दूरी पर रुकीं, ताकि हमलावरों को कवर मिल सके.
Delhi: Unidentified miscreants opened fire and attempted to set a car ablaze in Block 31 of Trilokpuri under Mayur Vihar Police Station in East Delhi.
— IANS (@ians_india) April 5, 2025
Additional DCP East Vineet Kumar says, "We received a call at 3:45 PM regarding a car being set on fire. Upon reaching Block 31,… pic.twitter.com/9kUq8zqaq0
कोई हताहत नहीं
गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, क्योंकि हमले के वक्त कार खाली थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है. यह घटना दिल्ली में बढ़ते अपराध और सट्टेबाजी जैसे अवैध धंधों की ओर इशारा करती है. मयूर विहार जैसे व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने स्थानीय लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है.