menu-icon
India Daily

Delhi Murder: दिल्ली में फिर गूंजी गोलियां, युवक की हत्या के बाद हंगामा, NH-9 जाम

Delhi Crime: दिल्ली में सोमवार की सुबह एक चौंकाने वाली घटना घटी, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया. मृतक के परिजनों ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर हाईवे और आनंद विहार मार्ग को जाम कर दिया है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Delhi Crime
Courtesy: Social Media

Delhi Crime: दिल्ली में एक बार फिर सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है. सोमवार सुबह पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई, वहीं गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने NH-9 पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया.

युवक की गोली मारकर हत्या

आपको बता दें कि हत्या का शिकार हुआ युवक गाजीपुर गांव का निवासी रोहित था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है. घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

परिजनों का हंगामा, हाईवे जाम

वहीं इस निर्मम हत्या से नाराज मृतक के परिजनों और गांव के लोगों ने दिल्ली-गाजियाबाद मार्ग (NH-9) पर जाम लगा दिया. इसके अलावा, आनंद विहार रोड पर भी भारी ट्रैफिक जाम हो गया. प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस जांच में जुटी

इसके अलावा बता दें कि इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है. इस मामले में जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.