menu-icon
India Daily

ड्रग तस्करों की हवेली पर चलेगा बुलडोजर, भगवंत मान ने दिया अल्टीमेटम

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी सरकार के 'युद्ध नशयां विरुद्ध' अभियान के हिस्से के रूप में एक विशाल शपथ ग्रहण समारोह का नेतृत्व किया. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नशा तस्करों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि, "नशा तस्कर यह भूल जाएं कि उन्हें चैन से जीने देंगे!" 

auth-image
Edited By: Garima Singh
BHAGWANT MANN
Courtesy: X

Bhagwant Mann: पंजाब के लुधियाना में बुधवार 2 अप्रैल को आम आदमी पार्टी ने नशा मुक्ति अभियान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी सरकार के 'युद्ध नशयां विरुद्ध' अभियान के हिस्से के रूप में एक विशाल शपथ ग्रहण समारोह का नेतृत्व किया. CM मान ने नशा तस्करों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि, "नशा तस्कर यह भूल जाएं कि उन्हें चैन से जीने देंगे!" 

CM मान ने लुधियाना में 'युद्ध नशा विरुद्ध' अभियान के तहत आयोजित शपथ समारोह में घोषणा करते हुए कहा, "ड्रग मनी से बनी हर एक नशा तस्कर की हवेली पर बुलडोजर चलेगा किसी को भी इसमें नहीं बक्शा जाएगा.' इस मौके पर हजारों बच्चों ने नशा न करने की शपथ ली. 

युवाओं संग शपथ, जन आंदोलन की शुरुआत

सीएम मान ने कहा, "अब पंजाब का हर एक युवा नशे को खत्म करने के लिए लेगा शपथ." समारोह में एनसीसी, एनएसएस और स्कूली छात्रों ने शपथ ली: "मैं पंजाब की पवित्र मिट्टी का सच्चा बेटा हूं. आज मैं पंजाब की मिट्टी की कसम खाता हूं कि मैं खुद कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं करूंगा, मैं अपने दोस्तों, परिवार और समाज को ड्रग्स से दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा, मैं जहां भी ड्रग्स बिकता देखूंगा, उसके खिलाफ आवाज उठाऊंगा.  मैं डरूंगा नहीं क्योंकि इस लड़ाई में भगवान मेरे साथ है." भगवंत मान ने इसे जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया. 

नशे की आपूर्ति और मांग पर डबल अटैक

मान ने कहा, "नशे की आग किसी भी घर में पहुंच सकती है, इसको जल्दी बुझना बेहद जरूरी।" उन्होंने बताया, "हम सिर्फ नशे की आपूर्ति चेन को नहीं तोड़ रहे, बल्कि डिमांड कम करने के लिए युवाओं का इलाज के माध्यम से पुनर्वास भी कर रहे हैं." सरकार ने पुनर्वास केंद्र, चिकित्सा सुविधाएं, शिक्षा और रोजगार के अवसर तैयार किए हैं ताकि नशे के शिकार युवा समाज में वापस लौट सकें. 

तस्करों पर सख्ती, ग्राम पंचायतों का साथ

सीएम ने नशा तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का ऐलान किया. । हर दिन ड्रग मनी से बनी हवेलियों पर बुलडोजर चल रहे हैं. ग्राम पंचायतें गांवों को नशा मुक्त रखने के लिए संकल्प ले रही हैं और तस्करों की सूचना पुलिस को दे रही है. CM मान ने हेल्पलाइन 9779100200 पर जानकारी साझा करने की अपील की इसके साथ ही उन्होंने गोपनीयता का भरोसा दिलाया. 

पंजाब पुलिस और युवाओं की भूमिका

मान ने पंजाब पुलिस की तारीफ की और कहा कि यह लंबी लड़ाई है, लेकिन रुकना नहीं है. स्कूल-कॉलेजों में शपथ अभियान विस्तारित होगा. उन्होंने घोषणा की कि हर गांव में खेल मैदान बनाए जाएंगे ताकि युवा नशे से दूर रहें. यह अभियान पंजाब को नशा मुक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.