menu-icon
India Daily

सूरत में भरभराकर गिरी बिल्डिंग, 7 की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका, 5 पॉइंट्स में समझिए हादसे की कहानी

गुजरात के सूरत में शनिवार को बिल्डिंग ढहने से बड़ा हादसा हो गया है. शहर की एक पांच मंजिला बिल्डिंग ढह गई. जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग ढहने से सात लोगों की मौत हो गई है.बिल्डिंग के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. करीब 12 घंटे से राहत और बचाव का कार्य जारी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
surat building collapse
Courtesy: Social Media

गुजरात के सूरत के सचिन इलाके में शनिवार को एक बहुमंजिला इमारत ढहने से सात लोगों की मौत हो गई है वहीं कुछ लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हैं. सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि इमारत ढहने के तुरंत बाद एक महिला को बचा लिया गया, जबकि छह अन्य के शव रात तक बाहर निकाल लिए गए. इमारत के गिरने के पीछे का कारण बारिश बताई जा रही है. करीब बाहर घंटे से पुलिस और रेस्क्यू टीम मलबा हटाने में जुटी हुई है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मलबे में और कुछ लोग दबे हो सकते हैं. 

जानकारी मिली है कि जो बिल्डिंग गिरी है. वह सिर्फ आठ साल पुरानी थी. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या बहुमंजिला इमारत में सही से निर्माण कार्य नहीं किया गया था. सूरत के जिस इलाके में यह घटना हुई है वह सूरत महानगरपालिका में आता है. इस बिल्डिंग की ऊंचाई छह मंजिला है

 5 पॉइंट्स में समझिए हादसे की कहानी

गुजरात के सूरत के सचिन इलाके में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे इमारत ढह गई. इमारत में रहने वाले कई लोग मलबे में दबे हुए हैं. 

बचाव अभियान जारी

घटना के तुरंत बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. पुलिस ने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और दमकल विभाग बचाव अभियान चला रहे हैं. 

'मलबे के भीतर से आ रही है लोगों की आवाज...'

रविवार को पुलिस के अनुसार मलबे से अब तक सात शव निकाले जा चुके हैं. जबकि कुछ लोग अभी भी दबे हुए हैं. बचाव अभियान की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचे सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने पुष्टि की कि बचाव अभियान के दौरान मलबे में फंसे लोगों की आवाज सुनी गईं . 

5 फ्लैट में रह रहे थे लोग

मलबे में फंसी एक महिला को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है. एएनआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि इमारत के अंदर 30 फ्लैट में से पांच में लोग रहते थे और बाकी खाली थे. बताया जा रहा है कि कई लोग काम गए थे और जो लोग घर में थे वे सभी इस हादसे का शिकार हुए.