menu-icon
India Daily

यूपी में घर बनाना होगा सस्ता, सीएम योगी के इस ऐलान के बाद जल्द गिर सकते हैं बालू और मोरंग के दाम

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही प्रदेश के 10 लाख जिलों में खनन के नए पट्टे जारी करेगी. इससे बालू और मोरंग के दाम तो गिरेंगे ही साथ ही सरकार की भी आमदनी बढ़ेगी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
यूपी में घर बनाना होगा सस्ता, सीएम योगी के इस ऐलान के बाद जल्द गिर सकते हैं बालू और मोरंग के दाम

नई दिल्ली: घर बनाने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए बेहद शानदार खबर है, यूपी में बहुत जल्द बालू और मोरंग के दाम गिरने वाले हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही प्रदेश के 10 लाख जिलों में खनन के नए पट्टे जारी करेगी. इससे बालू और मोरंग के दाम तो गिरेंगे ही साथ ही सरकार की भी आमदनी बढ़ेगी.

सीएम के निर्देश पर भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने विभिन्न जिलों में 790 नए खनन पट्टे के लिए चिन्हित कर लिए हैं. मिर्जापुर, झांसी, प्रयागराज, बांदा, हमीरपुर, महोबा, सहारनपुर, बिजनौर और गोरखपुर जैसे 10 जिले इनमें शामिल हैं.

घर बनाना होगा सस्ता
सरकार की इस नीति से राज्य में बालू और मोरंग के दामों में गिरावट आने की उम्मीद है. सरकार ने मॉनिटरिंग और सर्वे करा लिया है. इन 10 जिलों में 601 क्षेत्र उप खनिज के खनन के लिहाज से उपयुक्त पाए गए हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में 189 क्षेत्र चिह्नित हुए हैं.

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को भूतत्व और खनिकर्म विभाग के कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की थी. समीक्षा बैठक में सीएम ने अधिकारियों को एनजीटी के आदेशों का पालन करते हुए प्रदेश की नदियों का समय पर ड्रेजिंग कराने का कार्य हर हाल में पूरा करने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि इससे बाढ़ की समस्या का समाधान होने के साथ साथ नदियों को चैनलाइज करने में भी मदद मिलेगी.

'खनिज उत्पादन को दी जाए रफ्तार' 
समीक्षा बैठक में सीएम ने अधिकारियों को नए ब्लॉकों को चिह्नित करके खनिज उत्पादन बढ़ाने के भी निर्देश दिए.

'ईंट बनाने के लिए वैकल्पिक स्रोतों को चिह्नित करने पर दिया जोर'
सीएम ने अधिकारियों से कहा कि ईंट के उत्पादन के लिए उपजाऊ भूमि से मिट्टी निकालने की जगह वैकल्पिक स्रोतों को चिह्नित किया जाए. उन्होंने एम सैंड को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इससे नदी तंत्र की परिस्थितिकी को संरक्षित करने में मदद मिलेगी.

सीएम ने कहा कि विभाग पर्यावरणीय एनओसी को शीघ्र प्रदान करने के लिए  गंभीर प्रयास करे. उन्होंने अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाने और इंटीग्रेटेड माइनिंल सर्विलांस सिस्टम को और प्रभावी बनाने के भी निर्देश दिए.

ओवरलोडिंग को रोकने के दिए निर्देश

सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश के विभिन सीमावर्ती जिलों में कार्यरत 39 चेकनाकों पर तकनीकी का उपयोग करते हुए बालू, मोरंग, बोल्डर सहित अन्य खनियों की माल ढुलाई के दौरान विशेष निगरानी बरती जाए और ओवरलोडिंग को हर हाल में रोका जाए.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के लिए जारी की कानूनी शब्दावली, इन आपत्तिजनक शब्दों का नहीं होगा इस्तेमाल