Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्रीय बजट 2024 की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा और नौकरियों को अभूतपूर्व बढ़ावा मिलेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सुबह संसद में बजट पेश किया. बजट प्रस्तुति के बाद बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बजट मध्यम वर्ग, महिलाओं, गरीबों और ग्रामीणों को सशक्त बनाता है.
उन्होंने कहा कि ये बजट महिलाओं पर केंद्रित है और इससे महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास और समग्र कार्यबल में महिलाओं की अधिक भागीदारी में मदद मिलेगी. उन्होंने ये भी कहा कि ये बजट विकास पर केंद्रित है और इसमें बुनियादी ढांचे में निवेश बढ़ाया गया है. प्रधानमंत्री ने हका कि ये ऐसा बजट है जिससे गांव, गरीब और किसान को लाभ होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण बजट के लिए मैं देश के लोगों को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि ये बजट देश को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा. ये बजट देश को समृद्धि के रास्ते पर ले जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस बजट से लाखों युवाओं को रोजगार और जॉब मिलेगा. इससे शिक्षा के इच्छुक युवाओं को असंख्य मौके भी मिलेंगे. बजट में छोटे कारोबारियों, लघु उद्योगों की प्रगति का नया रास्ता खुलेगा.