menu-icon
India Daily

Budget 2024: कहां और कैसे पेश होगा बजट? जानें पूरी बात

Budget 2024 : जिस साल देश में चुनाव होता है उस साल 2 बजट पेश किए जाते हैं. एक अंतरिम बजट और दूसरा पूर्ण बजट. चुनाव होने के बाद जो भी पार्टी सरकार बनाती है वह पूर्ण बजट पेश करती है. आइए जानते हैं कि पजट कहां और कैसे पेश होगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Budget 2024

हाइलाइट्स

  • 1 फरवरी को पेश होगा अंतरिम बजट.
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण पेश करेंगी बजट.

Budget 2024: वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश होने वाला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगी. 1 फरवरी को पेश होने वाला यह बजट अंतरिम बजट होगा. दरअसल, देश में अगले कुछ महीनों में आम चुनाव होने वाले हैं. जिस साल देश में चुनाव होता है उस साल 2 बजट पेश किए जाते हैं. एक अंतरिम बजट और दूसरा पूर्ण बजट. चुनाव होने के बाद जो भी पार्टी सरकार बनाती है वह पूर्ण बजट पेश करती है. आइए जानते हैं कि पजट कहां और कैसे पेश होगा?

 

अक्टूबर-नवंबर में तैयार होता है बजट का ब्लू प्रिंट

 

भारत के वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग Department of Economic Affairs की देखरेख मं देश का बजट तैयार किया जाता है. बजट तैयार करने के लिए अक्टूबर-नवंबर में इसका ब्लू प्रिंट तैयार किया जाता है.

31 जनवरी को संसद के बजट सत्र की शुरुआत होती है. इस दिन भारत के राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हैं. इसके बाद अगले दिन यानी 1 फरवरी को सदन के निचले सदन लोकसभा में देश का बजट पेश करती हैं. वित्त मंत्री भाषण भी देते हैं.

 

पहले देश का बजट फरवरी के आखिरी में पेश होता था लेकिन 2017 के बाद से इसे 1 फरवरी को पेश किया जाने लगा. पहले रेलवे का बजट अलग से पेश किया जाता था. लेकिन 2017 में आम बजट में रेलवे बजट को भी शामिल कर लिया गया था.


देश का आम बजट या फिर अंतरिम बजट वित्त मंत्री पेश करता है. लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में जिसे वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त भार सौंपा गया होता है वह बजट पेश कर सकता है. 2019 में देश का अंतरिम बजट केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया था. उस वक्त वित्त मंत्री अरुण जेटली नहीं थे क्योंकि अमेरिका में उनका इलाज चल रहा था.

 

2021 में पहली बार पेपरलेस बजट

 

आम आदमी बजट की कॉपी को यूनियन बजट मोबाइल ऐप के जरिए डाउनलोड करके देख सकता है. 2021 में पहली बार भारत का पूरा बजट पेपरलेस था. यह पहला मौका था जब बजट तैयार करने के लिए पेपर प्रिंट नहीं किए गए थे. 2021 के बाद 2022 और 2023 में भी पेपरलेस बजट पेश किया गया.