menu-icon
India Daily

Budget 2024: फोटो सेशन, राष्ट्रपति से मंजूरी... बजट के दिन कैसा रहता है वित्त मंत्री का शेड्यूल? यहां जानें पूरी डिटेल

Budget 2024: किस सेक्टर को क्या मिलेगा, क्या नहीं इसकी जानकारी सुबह 11 बजे से मिलना शुरू होगी. जब वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होगा. आइए जानते हैं कि आखिर वित्त मंत्री का पूरा शेड्यूल कैसा रहता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Nirmala Sitharaman

हाइलाइट्स

  • आज पेश होगा देश का अंतरिम बजट
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 6वीं बार पेश करेंगी बजट

Budget 2024 : आज (1 फरवरी) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का अंतरिम बजट पेश करेंगी. अंतरिम बजट इसलिए क्योंकि इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं. आम चुनाव वाले साल में 2 बार बजट पेश किया जाता है. पहला बजट अंतरिम बजट. दूसरा बजट पूर्ण बजट. इस बार के अंतरिम बजट से आम जनता से लेकर व्यापार जगत तक के लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं. किस सेक्टर को क्या मिलेगा, क्या नहीं इसकी जानकारी सुबह 11 बजे से मिलना शुरू होगी. जब वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होगा. आइए जानते हैं कि आखिर वित्त मंत्री का पूरा शेड्यूल कैसा रहता है.

ऐसे रहेगा वित्त मंत्री का आज का शेड्यूल

- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम आज सुबह से ही बजट में व्यस्त हो जाएंगी.

- बजट वाले दिन सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर बजट टीम में शामिल सदस्यों का फोटो सेशन होगा. फोटो सेशन के बाद अगला कार्यक्रम 8 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा.

- 8 बजकर 45 मिनट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति द्रौपदी से मिलेगी और बजट पेश करने की मंजूरी प्राप्त करेंगी. राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्री संसद पहुंचेगी.

- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 9 बजकर 15 मिनट तक संसद पहुंच जाएंगी. इसके बाद 10 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. कैबिनेट बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी.

- कैबिनेट से बजट की मंजूरी मिलने के बाद सुबह 11 बजे से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की शुरुआत होगी. 

अंतरिम बजट पेश होने के बाद पूर्ण बजट नई सरकार बनने पर पेश किया जाएगा. नई सरकार जुलाई के महीने में बजट पेश कर सकती है. आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 6वीं बार बजट पेश करने वाली हैं. इससे पहले वह 5 बार बजट पेश कर चुकी हैं.