Budget 2024: रोजगार के लिए 10 लाख करोड़ का निवेश, DBT योजना का लाभ... बजट में युवाओं के लिए हुए ये बड़े ऐलान

Budget 2024 Investment of Rs 10 lakh crore for employment these big announcements for the youth: इस बजट में देश के युवा वर्ग के लिए भी कई बड़े और महत्वपूर्ण ऐलान किए गए हैं जो उनके कौशल को  और आगे बढ़ाने में मददगार साबित  होंगे.

Gyanendra Tiwari

Budget 2024:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश किया. इस बजट में देश के युवा वर्ग के लिए भी कई बड़े और महत्वपूर्ण ऐलान किए गए हैं जो उनके कौशल को  और आगे बढ़ाने में मददगार साबित  होंगे.

बजट में युवाओं के लिए हुई ये बड़ी घोषणाएं

. नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की जाएगी जिसमें सभी आयु वर्गों के लिए जरूरी किताबें होंगी.

. युवाओं को डिजिटल लाइब्रेरी से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

. शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एनजीओ में काम कर रहे युवाओं से सरकार जुड़ने का प्रयास करेगी.

. युवा उद्यमियों को कृषि स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कृषि फंड बनाया जाएगा, जिसके जरिए युवा पशुपालन, डेयरी उद्योग, मत्स्य पालन के क्षेत्र में अपना स्टार्टअप कर सकेंगे.

. अगले तीन वर्षों में 47 लाख युवाओं को  सहायता प्रदान करने के लिए 'अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षुता योजना' के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण शुरू करने की घोषणा की गई.

. डिजिटल ट्रेनिंग के माध्यम से कई कौशल शिक्षाएं दी जाएंगी.

. युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए देश के विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे.

. पारंपरिक शिल्पकारों के लिए लागू की जाएगी 'नई पीएम विकास योजना'.

.  कौशल उन्नयन के लिए सिविल सर्वेंट और सरकारी कर्मचारियों के लिए एकीकृत ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

. युवाओं के लिए होगी डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम 2023) की शुरुआत.

. युवाओं के लिए नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप ट्रेनिंग स्कीम की शुरुआत की जाएगी.

. स्टार्टअप्स और शिक्षण संस्थानों के इनोवेशन और रिसर्च को सामने लाने के लिए नेशनल डेटा गवर्नेंस पॉलिसी लाई जाएगी.


.  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए तीन उत्कृष्ट संस्थानों की स्थापना की जाएगी.

. रोजगार निर्माण के लिए 10 लाख करोड़ का निवेश होगा.