Budget 2023: निर्मला के बजट से सत्ता पक्ष खुश तो विपक्ष ने किया खारिज, जानें किसने क्या कहा ?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किया.

Avinash Kumar Singh

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किया. निर्मला सीतारमण ने कहा कि लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा. 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ का निर्णय लिया है. वहीं पीएम आवास योजना ग्रामीण का कार्यान्वयन जारी रहा और हम 3 करोड़ घरों के लक्ष्य को प्राप्त करने के करीब हैं. इसे पूरा करने के लिए अगले 5 वर्षों में 2 करोड़ और घर बनाए जाएंगे. इसके अलावा वित्त मंत्री ने तमाम बड़े ऐलान किये. बजट के बाद अब तमाम दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है. 

अंतरिम बजट 2024 पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा यह एक उत्साहजनक बजट है. हमें पूरा विश्वास है कि हम 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे.