Budaun Double Murder: बरेली से पकड़ा गया बदायूं हत्याकांड का दूसरा आरोपी जावेद

Budaun Double Murder: बदायूं हत्याकांड का दूसरा आरोपी जावेद बरेली से पकड़ा गया है. जावेद घटना के बाद मोबाल बन्द कर दिल्ली भाग गया था.

Budaun Double Murder: बदायूं हत्याकांड का दूसरा आरोपी जावेद बरेली से पकड़ा गया है. जावेद घटना के बाद मोबाल बंद कर दिल्ली भाग गया था. देर रात सेटेलाईट बस स्टैंड पर स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा है. बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूं पुलिस के हवाले किया जावेद का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है.

बदायूं हत्याकांड में मारे गए दो बच्चों की मां ने कहा कि साजिद मेरे घर में आया और मुझसे 5000 रुपये मांगे. मैंने उसे पैसे दे दिए, लेकिन वो छत पर चला गया, जहां बच्चे खेल रहे थे. उसने मेरे बच्चों पर हमला किया और उन्हें मार डाला. मुझे इंसाफ चाहिए. 

इस मामले में एक आरोपी साजिद की पहले ही एनकाउंटर हो चुका है. साजिद के सीने में तीन गोली लगी थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो उसने फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में वो मारा गया. दूसरा आरोप जावेद वहां से भागने में कामयाब हो गया था. पुलिस ने जावेद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.