Budaun Double Murder: बदायूं हत्याकांड का दूसरा आरोपी जावेद बरेली से पकड़ा गया है. जावेद घटना के बाद मोबाल बंद कर दिल्ली भाग गया था. देर रात सेटेलाईट बस स्टैंड पर स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा है. बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूं पुलिस के हवाले किया जावेद का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है.
हालांकि बरेली पुलिस ने जावेद की गिरफ्तारी से इनकार किया है. जावेद दिल्ली से आ कर बरेली में सरेंडर करने की फिराक में था. बारादरी थाना क्षेत्र के सेटेलाईट बस स्टैंड से पुलिस ने जावेद को पकड़ा है. वायरल हो रहे वीडियो में जावेद ने कहा कि मैं दिल्ली से आत्मसमर्पण करने के लिए बरेली आया था. मेरे पास उन लोगों की कॉल रिकॉर्डिंग है जो मुझे बता रहे हैं कि मेरे भाई ने कुछ किया है. वह मेरा बड़ा भाई था, उसने यह किया है, मैं निर्दोष हूं. मुझे पुलिस को सौंप दें.
आरोपी जावेद का बड़ा कबूलनामा, हत्या के तुरंत बाद दिल्ली भाग गया, बहुत भारी भीड़ देखकर में घबरा गया...#मोहम्मदजावेद #Javed #SajidEncounter #Encounter #Badaun #UPPolice #IndiaDailyLive pic.twitter.com/0qav2llqbT
— India Daily Live (@IndiaDLive) March 21, 2024
बदायूं हत्याकांड में मारे गए दो बच्चों की मां ने कहा कि साजिद मेरे घर में आया और मुझसे 5000 रुपये मांगे. मैंने उसे पैसे दे दिए, लेकिन वो छत पर चला गया, जहां बच्चे खेल रहे थे. उसने मेरे बच्चों पर हमला किया और उन्हें मार डाला. मुझे इंसाफ चाहिए.
इस मामले में एक आरोपी साजिद की पहले ही एनकाउंटर हो चुका है. साजिद के सीने में तीन गोली लगी थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो उसने फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में वो मारा गया. दूसरा आरोप जावेद वहां से भागने में कामयाब हो गया था. पुलिस ने जावेद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.