KIIT कैंपस में नेपाली छात्रा की सुसाइड के बाद बड़ा विरोध प्रदर्शन, पूर्व प्रेमी करता था प्रताड़ित
इस घटना की खबर फैलते ही दर्जनों नेपाली छात्रों ने कॉलेज कैंपस में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने दावा किया कि विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के चलते उन्हें जबरदस्ती कैंपस से बाहर निकाल दिया गया.
भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) के हॉस्टल में रविवार को एक नेपाली छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. छात्र की आत्महत्या के बाद कॉलेज के कैंपस में सोमवार को जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ. प्रकृति लमसल बीटेक तृतीय वर्ष की स्टूडेंट थी. कॉलेज के अधिकारियों ने कहा कि छात्रा ने हॉस्टल के रूप में कथित तौर पर आत्महत्या कल ली. इस घटना की खबर फैलते ही दर्जनों नेपाली छात्रों ने कॉलेज कैंपस में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने दावा किया कि विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के चलते उन्हें जबरदस्ती कैंपस से बाहर निकाल दिया गया.
पूर्व प्रेमी ने किया था प्रताड़ित
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के अनुसार, लमसल को उनके पूर्व प्रेमी द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. लमसल के चचेरे भाई ने इस बाबत एक शिकायत भी दर्ज कराई जिसमें उसने कहा था कि उसकी बहन को यूनिवर्सिटी के एक छात्र द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिसकी वजह से उसने ऐसा खतरनाक कदम उठाया. KIIT द्वारा जारी किए गए बयान में भी ऐसा ही दावा किया गया है.
बयान के मुताबिक, 'बीटेक की तृतीय वर्ष की नेपाली छात्रा ने बीती रात अपने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली. संदेह है कि छात्रा का केआईआईटी के एक छात्र के साथ प्रेम संबंध था. संदेह है कि छात्रा ने किसी कारणवश आत्महत्या कर ली होगी.'
भुवनेश्वर पुलिस उपायुक्त पिनाक मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने एक छात्र पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है.
उन्होंने कहा, 'आरोपी छात्र पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मृतक छात्रा का मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट जब्त कर लिए हैं. हम मामले की वैज्ञानिक जांच कर रहे हैं.' कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कॉलेज कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
विश्वविद्यालय ने कहा कि स्थिति को देखते हुए नेपाल के छात्रों को घर वापस जाने के लिए कहा गया है, जिसके बाद नेपाली छात्रों को दो बस में भरकर आज सुबह कटक रेलवे स्टेशन पर उतारा गया.
नेपाली छात्रों के लिए कॉलेज अनिश्चित काल के लिए बंद
सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक नोटिस के मुताबिक, नेपाल के सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए विश्वविद्यालय अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है.