भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) के हॉस्टल में रविवार को एक नेपाली छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. छात्र की आत्महत्या के बाद कॉलेज के कैंपस में सोमवार को जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ. प्रकृति लमसल बीटेक तृतीय वर्ष की स्टूडेंट थी. कॉलेज के अधिकारियों ने कहा कि छात्रा ने हॉस्टल के रूप में कथित तौर पर आत्महत्या कल ली. इस घटना की खबर फैलते ही दर्जनों नेपाली छात्रों ने कॉलेज कैंपस में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने दावा किया कि विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के चलते उन्हें जबरदस्ती कैंपस से बाहर निकाल दिया गया.
पूर्व प्रेमी ने किया था प्रताड़ित
बयान के मुताबिक, 'बीटेक की तृतीय वर्ष की नेपाली छात्रा ने बीती रात अपने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली. संदेह है कि छात्रा का केआईआईटी के एक छात्र के साथ प्रेम संबंध था. संदेह है कि छात्रा ने किसी कारणवश आत्महत्या कर ली होगी.'
#WATCH | Anil Prasad Yadav from Nepal says, "...We were pushed out of the hostel today. A girl from Nepal was found dead yesterday. We went to International Office to find out more details about this but we could not find anything. We were there overnight, sitting on a dharna. We… pic.twitter.com/ZEvKPNXen4
— ANI (@ANI) February 17, 2025
भुवनेश्वर पुलिस उपायुक्त पिनाक मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने एक छात्र पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है.
उन्होंने कहा, 'आरोपी छात्र पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मृतक छात्रा का मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट जब्त कर लिए हैं. हम मामले की वैज्ञानिक जांच कर रहे हैं.' कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कॉलेज कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
विश्वविद्यालय ने कहा कि स्थिति को देखते हुए नेपाल के छात्रों को घर वापस जाने के लिए कहा गया है, जिसके बाद नेपाली छात्रों को दो बस में भरकर आज सुबह कटक रेलवे स्टेशन पर उतारा गया.
नेपाली छात्रों के लिए कॉलेज अनिश्चित काल के लिए बंद
सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक नोटिस के मुताबिक, नेपाल के सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए विश्वविद्यालय अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है.