menu-icon
India Daily

'भारत माता की जय' नारे को लेकर BSP सांसद और बीजेपी एमएलसी में हुई तीखी नोकझोंक, सामने आया वीडियो

UP News: यह पूरी घटना अमृत भारत स्टेशन योजना की लॉन्चिंग के अवसर पर घटी, सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
'भारत माता की जय' नारे को लेकर BSP सांसद और बीजेपी एमएलसी में हुई तीखी नोकझोंक, सामने आया वीडियो

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना की लॉन्चिंग के अवसर पर 'भारत माता की जय' के नारे को लेकर बसपा सांसद कुमार दानिश अली और बीजेपी एमएलसी डॉ. हरी सिंह ढिल्लो मंच पर ही भिड़ गए. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

'भारत माता की जय बोलने में गलत क्या है'

घटना के बाद बीजेपी एमएलसी हरी सिंह ढिल्लो ने कहा, 'भारत माता की जय बोलने पर यह बहस शुरू हुई. जब हमने भारत माता की जय का नारा लगाया तो दानिश अली भड़क गए और कहने लगे कि यहां भारत माता की जय नहीं बोलनी चाहिए, भारत माता की जय बोलने में गलत क्या है.'

'हर कार्यक्रम को पार्टी का कार्यक्रम बनाना चाहती है बीजेपी'

वहीं ढिल्लो के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीएसपी सांसद दानिश अली ने कहा कि बीजेपी हर एक कार्यक्रम को अपनी पार्टी का कार्यक्रम बनाने में लगी रहती है. यह बीजेपी की पार्टी का कार्यक्रम नहीं था यह एक सरकारी कार्यक्रम था. यहां भारत माता की जय के नारा लगाने की क्या तुक थी.

बता दें कि पीएम मोदी द्वारा वर्चुअली देश के 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कार्यक्रम के तहत शिलान्यास का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में दानिश अली भी पहुंचे थे. जब दानिश अली मंच पर थे उसी दौरान बीजेपी एमएलसी हरी सिंह ढिल्लो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत माता की जय के नारे लगा दिए और वहां बैठे लोगों से भी नारे लगाने का आह्वान किया, इस पर दानिश अली भड़क गए.

'ये नहीं चाहते कि हमें हमारे कार्यों का श्रेय मिले'

बाद में दानिश अली ने कहा कि हमारे पिछले 4 साल के अथक प्रयासों से मेरी लोकसभा क्षेत्र में अमरोहा और गजरौला स्टेशन योजना में शामिल किए गए. यह एक सरकारी कार्यक्रम था लेकिन बीजेपी के लोग हर कार्यक्रम को भाजपा और आरएसएस का कार्यक्रम बनाना चाहते हैं. ये लोग नहीं चाहते कि हम जो विकास कार्य कर रहे हैं उनका श्रेय हमें मिले.

'मैंने किसी से नारे लगाने के लिए नहीं कहा था'

वहीं पूरी घटना को लेकर बीजेपी एमएलसी ढिल्लो ने कहा कि मैंने मैने किसी से नारे लगाने के लिए नहीं कहा, लेकिन जब मैंने नारे लगाए तो वहां बैठे लोगों ने भी नारे लगा दिए. इसमें गलत क्या था. वह कह रहे हैं कि यह एक सरकारी कार्यक्रम था लेकिन भारत माता की जय लगाना अपराध तो नहीं है.

यह भी पढ़ें: यूपी में दो नाबालिग बच्चों के साथ हैवानियत! जबरन पिलाया गया पेशाब, प्राइवेट पार्ट पर रगड़ी हरी मिर्च