menu-icon
India Daily

कर्नाटक BJP में बड़ा बदलाव, बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र बने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष

Karnataka BJP President: कर्नाटक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र को पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
कर्नाटक BJP में बड़ा बदलाव, बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र बने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष

Karnataka BJP New President: कर्नाटक बीजेपी में बड़ा बदलाव किया गया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) के बेटे बीवाई विजयेंद्र को पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधायक बीवाई विजयेंद्र येदियुरप्पा को कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है. बयान में कहा गया है कि ये नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

 बीवाई विजयेंद्र को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बीवाई विजयेंद्र ने क्या कहा

कर्नाटक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बीवाई विजयेंद्र ने कहा, "मैं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे कर्नाटक राज्य में पार्टी अध्यक्ष के रूप में काम करने का मौका दिया. मैं हमारे प्रधानमंत्री को भी धन्यवाद दूंगा, अपना विश्वास जताने और मुझे पार्टी अध्यक्ष के रूप में काम करने की अनुमति देने के लिए...मैं कर्नाटक राज्य में हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में ये जिम्मेदारी लेकर वास्तव में खुश हूं.''ॉ

 

लगाई जा रही थीं अटकलें

येदियुरप्पा के राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर देखे जाने वाले विजयेंद्र (47) की नियुक्ति की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थीं. मई में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी के राज्य नेतृत्व में बदलाव हो सकता है. बीवाई विजयेंद्र ने नलिन कुमार कतील की जगह ली है.

तेजस्वी सूर्या ने दी बधाई

बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या ने बीवाई विजयेंद्र को कर्नाटक का अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी है. सूर्या ने एक्स पर पोस्ट किया, ''बीवाई विजयेंद्र अन्ना को बीजेपी की कर्नाटक इकाई का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई. ये निश्चित है कि उनके संगठनात्मक कौशल और नेतृत्व में, बीजेपी मजबूत होगी और राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को आवाज देगी.''

यह भी पढ़ें: Rajasthan Election: गायों की मौत पर फूट-फूटकर रोए BJP प्रत्याशी रवि नैय्यर, कही बड़ी बात

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें