menu-icon
India Daily

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए BRS ने जारी की 115 उम्मीदवारों की लिस्ट, KCR दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव

BRS Candidates List: BRS ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. 119 सीटों वाली तेलंगाना विधानसभा सीटों पर बीआरएस ने 115 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए BRS ने जारी की 115 उम्मीदवारों की लिस्ट, KCR दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली: BRS ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. 119 सीटों वाली तेलंगाना विधानसभा सीटों पर बीआरएस ने 115 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. बीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव दो विधानसभा सीटों गजवेल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ेंगे. वहीं राज्य सरकार में मंत्री और सीएम के बेटे केटीआर सिरसिला विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे.

2024 लोकसभा का चुनावी रणभेरी बजने से पहले इस साल के अंत में तेलंगाना विधानसभा चुनाव होने है. जिसको लेकर बीआरएस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अभी से अपने सभी कील कांटों को दुरुस्त करने की तैयारी मे जुटी हुई है. जिससे तेलंगाना की सत्ता पर फिर से काबिज हुआ जा सके.

केसीआर ने विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि आज अच्छा दिन है. इसलिए हमने उम्मीदवारों का ऐलान करने का फैसला किया. निश्चित तौर पर हम पार्टी को आगे ले जाएंगे. मैं जनता को फिर से याद दिलाना चाहता हूं कि दोनों पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस यह बीआरएस के विपरीत एक राजनीतिक खेल हैं. हम निश्चित तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव में 95-105 सीटें जीतेंगे. पिछली बार 2018 विधानसभा चुनाव में बीआरएस ने 88 सीटें अपने नाम की थीं.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर क्या है BJP की तैयारी

वहीं अगर हम तेलंगाना में बीजेपी की तैयारियों की चर्चा करें तो यहां पर अपने लिए यहां सियासी संभावनाएं तलाश रही है. हाल के दिनों मे बीजेपी ने बंदी संजय कुमार की जगह केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही यूपी मे बीजेपी की करिश्माई जीत के नायक बनकर उभरे सुनील बंसल तेलंगना के प्रभारी वहां कमल खिलाने के लिए लगातार राज्य का दौरा करके कार्यकर्ताओं से बूथ लेवल तक फीडबैक ले रहे है.

तेलंगाना जीत की जमीन तैयार कर रहे है चुनावी रणनीतिकार सुनील बंसल

बीजेपी हाईकमान इस बात को बखूबी जानती है कि तेलंगाना मे सरकार बनाना मौजूदा वक्त मे सियासी तौर पर चुनौतापूर्ण रहने वाला है. उसके बाद भी बीजेपी केसीआर सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर जनता के बीच मुखर आवाज उठाती रहे है. मौजूदा सियासी हालात पर नजर डाले तो तेलंगाना मे केसीआर के खिलाफ कांग्रेस पार्टी मजबूत लड़ाई लड़ रही है. पिछले दिनो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना का दौरा करके केसीआर सरकार के खिलाफ हल्ला-बोल किया था. उसके बाद जो राजनीतिक परिस्थितियां उभर कर सामने आ रही है. उससे साफ तौर पर संकेत यह मिल रहा है तेलंगाना में त्रिकोणीय चुनावी लड़ाई देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: ओम प्रकाश यादव का बड़ा बयान, कहा- जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं शिवपाल यादव