menu-icon
India Daily

Gurugram BMW-Auto Accident: 'आरोपी अभी तक आजाद घूम रहा है...', मृतक भाई के लिए इंसाफ मांगती बहन

22 जून की देर रात गुरुग्राम के 17/18 थाना क्षेत्र में BMW-ऑटो की टक्कर में 22 वर्षीय गुरुसेवक की मौत हो गई थी. अब उनकी बहन अपने भाई के लिए इंसाफ मांगती फिर रही है. बहन का कहना है कि आरोपी कार ड्राइवर अभी भी आजाद घूम रहा है और उसके खिलाफ कोई आरोप तय नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि कार ड्राइवर का लिकर टेस्ट भी नहीं हुआ है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Gurugram BMW-Auto Accident
Courtesy: social media

Gurugram BMW- Auto Accident: 22 जून की रात गुरुग्राम के 17/18 थाना क्षेत्र में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर एक ऑटो को एक तेज रफ्तार BMW कार ने टक्कर मार दी थी. इस टक्कर के बाद ऑटो पलट गया था और इसमें एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी जबकि ऑटो के ड्राइवर और उसमें बैठी एक युवती का अभी भी अस्पताल में इलाज जारी है.

यूपी के रामपुर का निवासी था गुरुसेवक

मृतक युवक गुरुसेवक सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर के मक्का मिल कालोनी का निवासी था और अपने परिवार के साथ गुरुग्राम के डीएलएफ फेस तीन के यू ब्लॉक में रहता था और एक निजी कंपनी में काम करता था. मृतक 22 वर्षीय गुरुसेवक शनिवार की रात अपनी सहकर्मी नीतू कुमारी के साथ ऑटो से एयरटेल कंपनी जा रहे थे. 

भाई के लिए इंसाफ मांग रही बहन

इस घटना को करीब दो हफ्ते का समय होने को है लेकिन गुरुसेवक के परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिला है. मृतक की बहन ने 'People Of India' को दिए इंटरव्यू में अपने भाई के लिए इंसाफ की मांग की है. उन्होंने कहा, 'इस हादसे में मैंने अपने 22 साल के भाई को खो दिया. भाई हमेशा परिवार की खुशी के लिए काफी मेहनत करता था. पिछले साल ही उनकी एक बड़ी कंपनी में नौकरी लगी थी. उसने हमें हमेशा गर्व कराया. हमने पिछले शनिवार को ही भाई से मिलने की योजना बनाई थी.'

उन्होंने कहा कि शनिवार को भाई अपने ऑफिस से वापस आ रहा था. जब एक तेज रफ्तार BMW कार ने भाई के ऑटो में टक्कर मार दी. इसके बाद भाई सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका काफी खून बह चुका था.

बहन के कहा कि पास में से गुजरने वाले लोगों ने भाई को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. अगले दिन सुबह करीब 5 बजे हमें एक फोन कॉल के जरिए इस हादसे के पता चला. हादसे की सूचना पाकर हम अस्पताल पहुंचे. उसे गंभीर चोटें आई थीं.

भाई के इलाज में अस्पताल ने 7 घंटे लगा दिये

उन्होंने कहा कि भाई का इलाज करने में अस्पताल ने 7 घंटे लगा दिए. तब तक बहुत देर हो चुकी की. उसका शरीर ठंडा पड़ता जा रहा था. उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. अगले दिन भाई गुजर गया.

अभी तक आजाद घूम रहा है आरोपी

गुरुसेवक की बहन ने कहा कि पुलिस ने अभी तक लिकर टेस्ट  (Liquor Test) भी नहीं किया है. अभी तक कार ड्राइवर पर कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं. अभी तक आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार नहीं किया गया है और वह आजाद घूम रहा है. भाई की असमय मौत के साथ हमने सब कुछ खो दिया. गुरुसेवक की बहन ने कहा कि हम न्याय के लिए आखिरी सांस तक लड़ते रहेंगे.