menu-icon
India Daily

मणिपुर घटना पर आई बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया, विपक्ष के गठबंधन को लेकर कही बड़ी बात

शनिवार को बृजभूषण पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने मणिपुर हिंसा से लेकर विपक्ष द्वारा बनाए गए 'INDIA' को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. मणिपुर घटना को लेकर उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद घटना थी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
मणिपुर घटना पर आई बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया, विपक्ष के गठबंधन को लेकर कही बड़ी बात

नई दिल्ली. मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अमानवीय कृत्य से पूरा देश आक्रोश में है. महिलाओं को निर्वस्त्र कराकर परेड कराने के वीडियो आने के बाद से ही माहौल गरमाया हुआ है. विपक्षी दल मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. सरकार पूरी तरह से सवालों के घेरे में हैं. अब इस घटना को लेकर महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों को लेकर विवादों से घिरे बजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा घटना घट चुकी है. केन्द्र सरकार ने इस मामले को संज्ञान में लिया है.

घटना बहुत दुखद और निंदनीय 

शनिवार को बृजभूषण पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने मणिपुर हिंसा से लेकर विपक्ष द्वारा बनाए गए 'INDIA' को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. मणिपुर घटना को लेकर उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद घटना थी. ऐसी घटना आजाद भारत में नहीं हुई है.

बृजभूषण ने कहा कि देश के एक राज्य में इस तरह की घटना होना बहुत दुखद और निंदनीय है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं इसे संज्ञान में लिया है. अब घटना घट चुकी है. घटना घट चुकी है वाली बात को लेकर उन पर सवाल भी खड़े होने लगे हैं.

'INDIA' पर क्या बोले बृजभूषण 

विपक्ष द्वारा बनाए गए गठबंधन के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इस गठबंधन में शामिल होने वाली पार्टियों की विचारधारा अलग-अलग है. एक राष्ट्रीय पार्टी क्षेत्रिय दलों की गोद में बैठी हैं

उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले भी कई गठबंधन बने हैं लेकिन किसी गठबंधन को सफलता प्राप्त नहीं हुई है. इसमें शामिल सभी पार्टियों का अपना एजेंडा है. यह गठबंधन जल्द ही टूट जाएगा.