menu-icon
India Daily

'शाम को आ जाइए, लटक जाते हैं...', यौन उत्पीड़न केस में किस पर भड़क गए बृजभूषण शरण सिंह

महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप तय कर दिए हैं. अदालत ने सात धाराओं के तहत आरोप तय किए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Brij Bhushan Sharan Singh
Courtesy: Social media

महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप तय कर दिए हैं. अदालत ने सात धाराओं के तहत आरोप तय किए. आरोप तय होने पर बृजभूषण शरण सिंह से पत्रकारों ने उनकी पूर्व की टिप्पणी को लेकर सवाल किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर मुझपर आरोप तय होते हैं तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा. इस सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने पत्रकार से कहा ...तो शाम को आ जाइए, लटक जाते हैं. 

राउज एवेन्यू कोर्ट से बाहर निकलते हुए बृजभूषण से एक पत्रकार ने सवाल किया कि आपने कहा था कि अगर मुझपर आरोप तय होते हैं तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा. इस पर बृजभूषण सिंह ने कहा,  'तो शाम को आ जाइए, लटक जाते हैं. मजाक कर रहे हैं आप. मैंने कहा था कि जिस दिन आरोप साबित हो जाएगा. मेरे ऊपर अभी चार्ज फ्रेम हुआ है. अब पुलिस को कोर्ट में साबित करना है कि उन्होंने जो आरोप लगाए हैं उसका उनके पास क्या सबूत है. मेरे पास अपनी बेगुनाही का पूरा सबूत है.'

 

 

 

मेरे खिलाफ सारे मामले झूठे हैं

शरण से आगे पूछा गया कि आपने कहा था कि जब मेरी कोई गलती नहीं हैं तो आरोपों को स्वीकार करने या मानने का सवाल ही नही हैं. इस पर शरण ने कहा कि ये सब छूठे मामले हैं. अब दिल्ली पुलिस को साबित करना है कि उसके पास मेरे खिलाफ क्या सबूत हैं. जब भाजपा सांसद से पूछा गया कि कोर्ट ने आपकी यात्रा का रिकॉर्ड मांगा है, होटल में आपके ठहरने का रिकॉर्ड मांगा गया है, इस पर उन्होंने कहा कि कोर्ट की एक प्रक्रिया होती है, उस प्रक्रिया पर सबको चलना होता है.

बृजभूषण ने खुद को बताया निर्दोश
कोर्ट में बृजभूषण शरण सिंह ने खुद को निर्दोश बताता और सुनवाई की मांग की. सिंह ने कहा, 'जब में दोषी नहीं हूं तो दोष को स्वीकार क्यों करूं?'

बेटे को मिला कैसरगंज से टिकट
बता दें कि महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसने की वजह से इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिला. भाजपा ने उनकी जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से मैदान में उतारा है.