BRICS Summit: PM नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के लिए हुए रवाना, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

PM Modi in BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के लिए रवाना हुए.

BRICS Summit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गए हैं.  पीएम मोदी जोहानिसबर्ग में होने वाले 15 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. वह राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 22-24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बड़ी साजिश नाकाम, जम्मू के नगरोटा में हाईवे पर IED बरामद...बढ़ाई गई अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा


ट्वीट में उन्होंने लिखा- "जोहान्सबर्ग में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो रहा हूं. मैं ब्रिक्स-अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस डायलॉग कार्यक्रमों में भी हिस्सा लूंगा. यह शिखर सम्मेलन ग्लोबल साउथ और विकास के अन्य क्षेत्रों के लिए चिंता के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मंच प्रदान करेगा."