menu-icon
India Daily

'इंस्टाग्राम पर मिला प्रेमी रोज पीटता है, मेरा गला दबाया, पुलिस नहीं दे रही साथ', हरियाणा की युवती का खुलासा

कुशालिनी ने अपने चेहरे पर चोटों की तस्वीरें और शिकायत की कॉपी भी साझा की. उन्होंने कहा, "मैं चुप नहीं रहूंगी. मुझे नहीं पता कि मैं इससे कैसे उबरूंगी, लेकिन यह तय है कि उसे अपने कर्मों की सजा मिलेगी."

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Kushalini Paul

हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाली 24 वर्षीय कुशालिनी पॉल ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती साझा कर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. लिंक्डइन पर लिखे अपने लंबे-चौड़े पोस्ट में उन्होंने बताया कि कैसे एक प्रेम संबंध उनके लिए शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का कारण बन गया. कुशालिनी ने अपने पोस्ट का टाइटल रखा, ‘भारत: जहां न्याय व्यवस्था घरेलू हिंसा को मान्यता देती है और महिलाओं को दोषी ठहराती है’.

प्यार से शुरू हुई कहानी
कुशालिनी ने बताया कि उनकी मुलाकात सौतिक गांगुली नामक युवक से इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. पहली नजर में वह उन्हें आकर्षक लगा, लेकिन आमने-सामने मिलने पर वह अपनी तस्वीरों से कहीं उम्रदराज दिखा. प्रेम और भोलापन उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहा. हालांकि, जल्द ही सौतिक के व्यवहार में संदिग्ध संकेत दिखने लगे. वह उन्हें अपने सामाजिक दायरे से छिपाता था और "जोर से बोलने वाली" व "बात ना मानने वाली" कहकर ताने मारता था. कुशालिनी ने सोचा कि शायद उन्हें खुद को बदलना होगा, लेकिन सौतिक ने उनकी थेरपी तक को रोक दिया और कहा, "मैं तुम्हारे पिता विहीन व्यवहार को ठीक कर दूंगा."

हिंसा का भयावह चेहरा
कुशालिनी ने कई घटनाओं का जिक्र किया, जिनमें सौतिक ने उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. एक बार होटल के बाहर उनकी मां के सामने उन्हें थप्पड़ मारा गया. हाल ही में, जब कुशालिनी को बर्लिन की अपनी सपनों की यूनिवर्सिटी में दाखिला मिला, सौतिक ने शादी और बच्चों के लिए दबाव डाला. 21 मार्च को हुई मुलाकात में नशे में उसने फिर हिंसा की. कुशालिनी लिखती हैं, "उसने मुझे थप्पड़ मारे, बाल खींचे, सिर दीवार से टकराया और लात मारी. मैंने उसका शर्ट फाड़ा, हाथ काटा, लेकिन वह मुझसे ताकतवर था. उसने मेरा गला दबाया जब तक कि सांसें रुकने न लगीं." उसने धमकी देते हुए कहा, "तेरी औकात भी नहीं है. व्यवहार सीखो, वरना तुझे गर्भवती करके शादी कर लूंगा."

पुलिस की उदासीनता और बदनामी का खेल
इस घटना के बाद कुशालिनी ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया, लेकिन महिला थाने की दो महिला पुलिसकर्मियों ने FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया और "उसे माफ कर दो" की सलाह दी. कुशालिनी का आरोप है कि सौतिक ने पुराने मैसेजेस के जरिए उन्हें आत्मघाती और नशेड़ी साबित करने की कोशिश की. सौतिक के पिता, जो वायुसेना के उच्च अधिकारी हैं, ने भी अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया. कुशालिनी लिखती हैं, "पहले मारपीट और अब एक महिला के चरित्र की बदनामी? यह अपराध है!"

कौन है सौतिक गांगुली 
कुशालिनी के मुताबिक, सौतिक ने दावा किया कि वह ट्रैवल कंपनी एटलिस को चलाता था और इसके सीईओ मोहक नाहटा को "अक्षम" बताता था. उसने कहा कि एलिवेशन कैपिटल और पीक XV पार्टनर्स जैसी फर्में उसके लिए फंडिंग कर रही हैं. कुशालिनी का कहना है कि सौतिक एक "सीरियल मोलेस्टर" है, जिसने कई महिलाओं को ठगा और प्रताड़ित किया. पोस्ट के बाद कई महिलाओं ने उनसे संपर्क कर अपनी आपबीती साझा की.