आगरा के सुंदरपाड़ा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव को तीन दिनों तक घर में रखा. आरोपी पति की पहचान हो गई है उसका नाम शक्ति है. शक्ति ने अपनी पत्नी पार्वती की कलाई की नसें और गला रेतकर हत्या कर दी.
उसने शव को तीन दिन तक घर में रखा और उसे ठिकाने लगाने की कोशिश की. सोमवार को पार्वती की बड़ी बहन गीता उससे और अपनी बहन से संपर्क नहीं कर पाई, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
यूपी : आगरा में पति शक्ति ने पत्नी पार्वती की गला काटकर हत्या कर दी। फोन नहीं उठने पर आज पार्वती की बहन जब घर पहुंची तो लाश पड़ी मिली। गर्दन और हाथों की कलाई कटी हुई थी। पति फरार है। लाश करीब 3 दिन पुरानी लग रही है। दोनों की 3 साल पहले लव मैरिज हुई थी। pic.twitter.com/cpa4rOqxnY
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 1, 2025
मृतक की एक अदिनांकित रील सामने आई है. वीडियो में वीडियो में पार्वती को एक फिल्म का डायलॉग बोलते हुए देखा जा सकता है. जनम लिया, जिंदगी जिए और मर गए. क्या बच्चा, सब रख ही तो है. और इस सफर के बीच एक इश्क नाम की बीमारी आती है, क्या है इश्क, मजाक ही तो है.
भोपाल की रहने वाली पार्वती अपने माता-पिता की मौत के बाद अपनी बड़ी बहन गीता के साथ लोहा मंडी राज नगर में रहती थी. 2023 में उसे सुंदर पाड़ा निवासी शक्ति से प्यार हो गया. उसने शक्ति से शादी कर ली. इसके बाद वह अपने पति के साथ रहने लगी. हत्या के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने बताया कि पति फिलहाल फरार है और उसे पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है.