अस्पताल, एयरपोर्ट, स्कूल कुछ नहीं छोड़ा! कहां से आ रहे हैं दिल्ली को दहलाने के मेल?

Bomb Threat To Delhi Hospital: पिछले कुछ समय में दिल्ली NCR में हवाई अड्डे, अस्पताल और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है. रविवार को 10 अस्पतालों के बाद आज फिर 4 अस्पतालों के पास धमकी भरा मेल आया है. इससे दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है.

India Daily Live

Delhi Hospital Bomb Threat: रविवार को दिल्ली के 10 अस्पतालों और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मंगलवार को फिर से 4 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया है. जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. अस्पतालों में पुलिस टीमें भेजी जा रही हैं. धमकी भरे मेल के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

इन 4 अस्पतालों को धमकी
मंगलवार (14 मई) को दिल्ली के चार अस्पतालों (दीपचंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल) को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके तुरंत बाद दिल्ली फायर ब्रिगेड की टीम को वहां तैनात कर तलाशी की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने मेल के स्रोत का पता लगाने में जुट गई है.

रविवार को भी मिली थी धमकी
इससे पहले रविवार को दिल्ली के करीब 10 अस्पतालों के साथ ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे भी बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया था. हालांकि, जांच करने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस धमकी को अफवाह बताया था.

NCR के स्कूलों को आए थे मेल
इससे पहले 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के करीब 150 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की कई इकाइयों के साथ ही एमिटी स्कूल और डीएवी स्कूल शामिल थे. वहीं नोएडा की एपीजे स्कूल को भी धमकियां मिलीं थीं. इससे पूरे NCR में हड़कंप मच गया था.

कहां से आ रही हैं धमकियां?
रविवार को अस्पतालों को मिली धमकी को दिल्ली पुलिस ने अफवाह बताया है. हालांकि, मामले की जांच अभी की जा रही है. मेल कहां से आया इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है.

1 मई को स्कूलों को मेल रूस के सर्वर से आया था. पुलिस की जांच में सामने आया कि इसके लिए एस्टेब्लिश सर्वर और डार्क वेब का इस्तेमाल किया गया था. हालांकि, आज अस्पतालों को मिली धमकी के बारे में जांच की जा रही है.