menu-icon
India Daily

Gwalior: अमित शाह के ग्वालियर दौरे से पहले RSS कार्यालय में मिला बम, जानें पूरा मामला?

Bomb found in RSS office Gwalior: गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर दौरे से पहले भिंड के बजरिया स्थित आरएसएस कार्यालय के पिन ग्रेनेड मिलने से हड़कप मच गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है और उसने ने पिन ग्रेनेड को बरामद कर लिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
RSS

Bomb found in RSS office Gwalior: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ग्वालियर दौरे से पहले RSS कार्यालय में बम मिलने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया. खबर मिलने पर आनन-फानन में पुलिस महकमे के अधिकारी मौके पर पंहुचे और पिन ग्रेनेड को बरामद किया. 

घटना के बारे में जानकारी साझा करते हुए भिंड के एसपी असित यादव ने कहा "बीती रात तकरीबन 10:15 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि बजरिया स्थित आरएसएस कार्यालय के परिसर में एक ग्रेनेड मिला. जिसके बाद वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वहां से एक पिन ग्रेनेड को बरामद किया. मौके पर स्निफर डॉग को भी बुलाया गया और इसकी सूचना तुरंत मुरैना में बीडीएस की टीम को दी गई. बीडीएस की टीम ने ग्रेनेड को चेक किया और उस ग्रेनेड को अपने साथ मुरैना ले गई. मुरैना में फायरिंग रेंज है और वहीं पर जाकर ग्रेनेड को डिफ्यूज किया जाएगा."

अमित शाह का मध्य प्रदेश दौरा 

बताया जा रहा है कि संघ कार्यालय पहले से ही खाली था क्योंकि RSS प्रचारक और विस्तारक बैठक मे शामिल होने के लिए इंदौर गए हुए थे. मामला भिंड के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत बजरिया स्थित आरएसएस कार्यालय का है. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. वे ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल में पार्टी के कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले इस मौराथन बैठक में अमित शाह पार्टी कैडर नेताओं को जीत का मंत्र देंगे.