menu-icon
India Daily

वोटिंग से एक दिन पहले झारखंड में फटा बम, तीन नाबालिग सहित हुई चार लोगों की मौत

Bomb Blast In Palamu: झारखंड के पलामू जिले में बम फटने के कारण चार लोगों की मौत हो गई. इस विस्फोट के कारण कई और लोग भी घायल हुए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bomb Blast In Palamu

Bomb Blast In Palamu: झारखंड के पलामू जिले में मतदान की पूर्व संध्या पर बम फट गया. बम फटने के कारण तीन नाबालिग सहित चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, तीन नाबालिगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया है. यह घटना रविवार शाम पांच बजे के आस-पास की बताई जा रही है.

 

रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना चंद्रशेखर सिंह पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना चंद्रशेखर सिंह पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में हुई है. यहाँ के नौडीहा गांव में कबाड़ तोड़ने के दौरान बम फट गया. बम फटने की वजह से दुकानदार मोटू मियां और मौके पर मौजूद तीन नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पलामू की पुलिस अधीक्षक (एसपी) रेश्मा रामेसन ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह घटना स्क्रैप डीलर के यहां हुई है. इस घटना में तीन नाबालिगों सहित कुल चार लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि हम बम विस्फोट की संभावना सहित हर पहलू से घटना की जांच कर रहे हैं.घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. पलामू विस्फोट में मोटू मियां, उसका बच्चा हजरत, चरकू अंसारी शामिल हैं. विस्फोट के कारण मोटू मियां के दोनों पैर और हाथ उखड़ गए. तीन नाबालिग गंभीर रूप से घायल हैं. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. 
 

 

 

 

 

 

 

 

सम्बंधित खबर