menu-icon
India Daily

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को एनसीपी (शरद पवार) ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

फहाद अहमद ने 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी (शरद पवार गुट) के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें अजीत पवार गुट की प्रत्याशी सना मलिक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
एनसीपी नेता फहाद अहमद
Courtesy: X@FahadZirarAhmad

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गुट) के नेता और बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को पार्टी की युवा शाखा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. एनसीपी (एसपी) ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "जीतेन्द्र अवध की सिफारिश और शरद पवार एवं सुप्रिया सुले की मंजूरी के बाद, फहाद अहमद को तत्काल प्रभाव से राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस (शरदचंद्र पवार गुट) का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फहाद अहमद ने 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी (शरद पवार गुट) के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें अजीत पवार गुट की प्रत्याशी सना मलिक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. जहां सना मलिक, वरिष्ठ एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी हैं, जो अनुशक्ति नगर सीट से कई बार विधायक रह चुके हैं. उस दौरान फहद अहमद ने 45,963 वोट हासिल किए, जबकि सना मलिक ने 49,341 वोट पाकर 3,378 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.

EVM में गड़बड़ी का आरोप, BJP पर साधा निशाना

फहाद अहमद ने परिणामों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पुनर्गणना की मांग की थी. उन्होंने दावा किया कि "गिनती के 17 राउंड के बाद मैं बढ़त पर था, लेकिन अचानक अंतिम राउंड में सना मलिक को बढ़त दे दी गई. उन्होंने ईवीएम में हेरफेर का आरोप लगाते हुए कहा कि 99% चार्ज बैटरी वाले मशीनों में सना मलिक आगे थीं, जबकि कम बैटरी वाले मशीनों में वे पीछे थीं.

जहां फहाद अहमद की पत्नी और अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी इस मुद्दे पर सवाल उठाए. उन्होंने ट्वीट किया, "जो ईवीएम पूरे दिन इस्तेमाल में थीं, वे 99% चार्ज कैसे रह सकती हैं? और क्यों 99% चार्ज बैटरी वाली मशीनें भाजपा और उसके सहयोगियों को ही वोट देती हैं?"

सपा से एनसीपी (शरद पवार गुट) तक का सफर

बता दें कि, इससे पहले फहाद अहमद समाजवादी पार्टी (सपा) के युवा नेता थे. हालांकि, चुनाव से दो महीने पहले उन्होंने सपा छोड़कर एनसीपी (शरद पवार गुट) का दामन थाम लिया. अब, विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद, उन्हें पार्टी की युवा विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.