कोलकाता के एक हॉस्पिटल से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला डॉक्टर से बलात्कार और फिर हत्या के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम संजय राय है. उसे बीते शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. दरअसल जिस महिला के साथ यह घटना घटी है वह आरजी मेडिकल कॉलेज में इंटर्न डॉक्टर थीं.
अब इस हादसे के बाद इलाके में राजनीति सक्रिय हो गई है. शुरूआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक गुप्तांग पर चोट के निशान हैं. मृत छात्र की दोनों आंखों से खून निकल रहा था. चेहरे, होंठ, पेट, हाथ-पैर और यहां तक कि गुप्तांगों पर भी चोटें पाई गई है. शरीर के कई हिस्सों से खून बह रहा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक घटना रात में करीब 3 बजे के आस पास की है.
बताया जा रहा है कि लड़की की गर्दन के दाहिनी ओर की हड्डी टूट गई है. ऐसे फ्रैक्चर आमतौर पर तब होते हैं जब गले पर हाथ रखकर गला घोंटने की कोशिश की जाती है. ऐसे में विशेषज्ञ इस बात की जांच कर रहे हैं कि ऐसा कुछ हुआ था या नहीं . गवाहों द्वारा पुलिस को दिए बयान के मुताबिक जब लड़की का शव बरामद किया गया तो उसने गुलाबी रंग की कुर्ती पहनी हुई थी और वह गीले गद्दे पर पड़ा हुआ था. आरजी टैक्स सूत्र के मुताबिक उस नीले गद्दे पर खून के धब्बे भी पाए गए, ढेर सारे मरे हुए बाल भी मिले. माना जा रहा है कि हाथापाई हुई है. परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अब तक के जांच के आधार पर ऐसा माना जा रहा है कि इस घटना में अधिक लोग शामिल हो सकते हैं. आटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक घटना रात 3 बजे से सुबह 6 के बीच में हुई, बताया जा रहा है कि लड़की की गर्दन के दाहिनी ओर की एक हड्डी टूटी हुई है. ऐसे में फ्रैक्चर आमतौर पर तब होता है जब गले पर हाथ रखकर गला घोंटने की कोशिश की जाती है.
वहीं परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई है. शुक्रवार को आरजी अस्पताल में एक महिला डॉक्टर का अर्धनग्न शव बरामद होने को लेकर हंगामा मच गया. अब इस मामले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतक महिला डॉक्टर के माता पिता से बात की है. मृतक के माता पिता ने सीएम से अपील की है कि उनकी बेटी को न्याय मिले, मौत की उचित जांच हो.
इसे शर्मनाक घटना बताते हुए टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि अपराधी पकड़े जाएंगे. यह एक शर्मनाक घटना है. हमारा सिर शर्म से झुक गया है. यह दुखद है कि एक डॉक्टर के साथ ऐसा अत्याचार हुआ.'
मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने मामले पर कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर कैंडल मार्च निकाला और विरोध प्रदर्शन किया. घटना के बारे में बोलते हुए, आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष ने कहा, ' पीड़िता एक बेटी की तरह थी और इस जघन्य अपराध के पीछे के अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा क्योंकि पुलिस मामले की जांच कर रही है'.