Bihar Boat Accident: बिहार के सारण जलेके मांझी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मटियार घाट के समीप बुधवार देर शाम एक नाव के पलटने से उसमें सवार 20 से 25 लोग डूब गए. हादसा होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने खोजबीन शुरू कर दी. अभी तक तीन लोगों के शवों को नदी से बरामद किया जा चुका है जबकि तीन अन्य लोगों को जिंदा बचा लिया गया है. अभी लगभग डेढ़ दर्जन लोग लापता हैं जिनकी तलाश जारी है.
#WATCH | Bihar | A boat capsized near Matiyar village in Manjhi block of Saran district this evening. DM says that the boat had 19 people, 10 of whom are safe and 7 are being rescued. Two bodies recovered. pic.twitter.com/PIiuzs9DzQ
— ANI (@ANI) November 1, 2023
सूचना मिलने ही डीएम अमन समीर और एसपी डॉ. गौरव मंगला मौके पर पहुंचे और खोजी अभियान शुरू किया गया. रात के अंधेरे में भी लापता हुए लोगों की तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक, मांझी के कुछ किसान परवल की लत्ती बोने के लिए यूपी के बलिया स्थित नदी किनारे दियारा में गए हुए थे. शाम करीब साढ़े छह बजे वे लोग नाव से वापस लौट रहे थे.
इसी बीच उनकी नाव सरयू नदी में आए तेज बहाव में फंसने के कारण पलट गई और नाव में सवार 20 से 25 लोग पानी में डूब गए. यह घटना मटियार घाट के समीप हुई. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन की ओर से भी लापता लोगों की खोजबीन शुरू कर दी गई है.
इस हादसे में मारे गए तीन लोगों की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के मटियार गांव निवासी शिवबच्चा प्रसाद की पत्नी फूलकुमारी देवी, मुन्ना प्रसाद की पत्नी छठी देवी के तौर पर हुई है, जबकि तीसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. वहीं घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है.
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एसपी डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि अभी तक 6 लोगों को निकाला गया है, जिसमें से तीन की मौत हो चुकी है जबकि तीन का अस्पताल में इलाज जारी है.