Board Exams: देश भर से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होते ही कई ऐसी खबरें सामने आती हैं, जिनमें कुछ लोग धड़ल्ले से नकल करते हैं तो वहीं कुछ लोग धड़ल्ले से नकल कराते हैं. हाल में ही हरियाणा से ऐसी तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमें देखा गया है कि एग्जाम सेंटर्स पर खिड़कियों के जरिए लोग नकल करा रहे हैं. शासन, प्रशासन और सरकार की ओर से आए दिन तरह तरह के दावे किए जाते हैं कि परीक्षा को नकल मुक्त कराया जाएगा इसके बाद भी खास असर देखने को नहीं मिलता है.
नकल मुक्त परीक्षा कराए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन की तमाम तैयारियों के बावजूद भी देश के अलग अलग हिस्सों से ऐसी तस्वीरें सामने आती है जिसमें देखा जाता है कि धड़ल्ले से नकल हो रहे हैं. आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं में नकल करते पाए जाने पर सजा का भी प्रावधान है. इसके बाद भी लोग खुलेआम नकल करने और कराने से बाज नहीं आते हैं. आई जानते हैं कि अगर आप परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाते हैं तो कितनी सजा मिलती है?
सीबीएसई बोर्ड की अगर हम बात करें तो बोर्ड परीक्षा में नकल को लेकर CBSE काफी गंभीर है. अगर कोई छात्र परीक्षा के दौरान नकल करता हुआ पाया जाता है तो बोर्ड की ओर से उसे उस साल तक के लिए परीक्षा देने से रोक दिया जाता है. जानकारी के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं में चीटिंग के गंभीर मामलों में सीबीएसई की ओर से छात्र पर परीक्षा में शामिल होने के लिए पांच साल तक बैन लगाया जा सकता है.
सीबीएसई बोर्ड के आलावा कई अन्य राज्यों में भी नकल करते हुए पाए जाने पर सख्त सजा का प्रावधान है. पिछले साल यूपी की योगी सरकार ने नकल करने वाले छात्रों पर NSA और गुंडा एक्ट लगाने की भी बात कही थी. सरकार ने नकल कराने के आरोप में पकड़े जाने वाले लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने के साथ-साथ उनकी संपत्ति कुर्क करने की भी बात कही थी.
बोर्ड परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाने पर छात्र को कई गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं. आइए जानते हैं नकल करते हुए पाने जाने पर क्या-क्या गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.