menu-icon
India Daily

Kunal Kamra row: कुणाल कामरा के कार्यक्रम विवाद के बीच मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो पर चला BMC का डंडा, हथौड़ा लेकर पहुंचे कर्मचारी

कुणाल कामरा का यह विवादित बयान एक बार फिर से उनके नाम को सुर्खियों में ले आया है. राजनीतिक बयानों, सार्वजनिक आलोचनाओं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर उठते सवालों के बीच इस घटना ने एक नया मोड़ लिया है. अब यह देखना होगा कि क्या कामरा को इस पर कानूनी या राजनीतिक परिणामों का सामना करना पड़ेगा?

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
बृहन्मुंबई नगर निगम के अधिकारी हथौड़ों के साथ हैबिटेट स्टूडियो पहुंचे
Courtesy: X@ANI

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई कॉमेडियन कुणाल कामरा की हालिया टिप्पणी के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सोमवार (24 सितंबर) को, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के कर्मी मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो पहुंचे और वहां के कुछ हिस्सों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया. इस तोड़फोड़ के पीछे BMC ने नियमों के उल्लंघन का हवाला दिया है, हालांकि इन उल्लंघनों की सटीक जानकारी अब तक नहीं दी गई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह विवाद तब शुरू हुआ जब कुमार कमरा ने एक लोकप्रिय हिंदी गाने की पैरोडी का इस्तेमाल करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ किए गए बगावत को मजाकिया अंदाज में पेश किया. कामरा ने बॉलीवुड फिल्म दिल तो पागल है के एक गाने का स्पूफ गाया और "ठाणे से एक नेता" का जिक्र किया, जिसमें शिंदे के शारीरिक रूप और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उनके संबंधों पर टिप्पणियां की गईं. हालांकि, कामरा ने वीडियो में शिंदे का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया.

शिवसेना (शिंदे गुट) ने इस बयान पर जताया विरोध की जमकर हिंसा

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के इस वीडियो ने एक बड़ी विवाद खड़ा कर दिया. शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं ने इस वीडियो को लेकर गुस्सा व्यक्त किया. जिसके बाद रविवार (23 मार्च) को मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट स्टूडियो और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की. उनका आरोप था कि यह वीडियो उसी स्थान पर शूट किया गया था. इस घटना में शामिल 11 शिवसेना कार्यकर्ताओं, जिनमें राहुल क़ानल भी शामिल हैं, उनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

कामरा की प्रतिक्रिया: संविधान के प्रति सम्मान

इस विवाद के बाद, स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर एक संक्षिप्त पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "आगे बढ़ने का एक ही तरीका है" और अपनी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह संविधान की एक छोटी प्रति हाथ में पकड़े हुए थे. इस पोस्ट के जरिए कामरा ने अपनी स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की.