भाजपा की चुनाव समिति की बैठक 13 सितंबर को, चुनाव की तैयारियों, उम्मीदवारों के चयन समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

इस बैठक का उद्देश्य आगमी विधानसभा चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों के बारे में चर्चा करना है.

Sagar Bhardwaj

नई दिल्ली: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) बुधवार 13 सितंबर को शाम 5 बजे एक बैठक करेगी. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है. जानकारी के अनुसार, इस बैठक का उद्देश्य आगमी विधानसभा चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों के बारे में चर्चा करना है.

चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे समिति के सदस्य

समिति के सदस्य चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे, फीडबैक लेंगे और इसके साथ-साथ उम्मीदवारों के चुयन समेत चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति तैयार करेंगे.

पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी बैठक

रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसके अलावा इस बैठक में केंद्रीग गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

इतनी जल्दी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाने का फैसला दर्शाता है कि बीजेपी के लिए आगामी विधानसभा चुनाव कितना महत्व रखते हैं.

बीजेपी के लिये लिटमस टेस्ट होंगे पांच राज्यों के चुनाव

गौरतलब है कि नवंबर-दिसंबर में देश के पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव हैं. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ये आखिरी विधानसभा चुनाव होंगे और इन चुनावों में हार या जीत किसी भी पार्टी के लिए केंद्र की सत्ता तक पहुंचने का रास्ता साफ करेगी. 

यह भी पढ़ें: गुड़ामालानी विधानसभा सीट: इस सीट पर जाट की करते हैं हार जीत का फैसला, आजादी के बाद यहां केवल दो बार ही हारी है कांग्रेस