menu-icon
India Daily

नए वक्फ कानून का देश भर में प्रचार करेगी बीजेपी, 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में चलाएगी जागरुकता अभियान

Waqf Reforms Awareness Campaign: इस जागरुकता अभियान के जरिए बीजेपी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि वक्फ कानून में किए गए बदलावों के बारे में सही जानकारी स्तर तक पहुंचे और मुस्लिम नागरिक जान सकें कि यह सुधार उनके उत्थान के लिए किए गए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
BJP will run Waqf Reforms Awareness Campaign all over India from 20th April to 5th May
Courtesy: Social Media

Waqf Reforms Awareness Campaign: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 'वक्फ सुधार जागरुकता अभियान' का ऐलान किया है, जो 20 अप्रैल से 5 मई तक चलेगा. इस अभियान का उद्देश्य मुस्लिम समुदाय को वक्फ कानून में किए गए सुधारों के फायदे के बारे में जानकारी देना है.

बीजेपी का मानना है कि वक्फ संपत्तियों का बेहतर उपयोग होने से गरीब मुस्लिमों के जीवन स्तर में सुधार होगा, खासकर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में. पार्टी ने इस अभियान को शुरू करने के लिए दिल्ली में एक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाग लिया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वक्फ सुधारों से मुस्लिम समुदाय को लाभ होगा, क्योंकि इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों का सही तरीके से इस्तेमाल सुनिश्चित करना है.

कांग्रेस का आरोप

जेपी नड्डा ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर आरोप लगाया कि वे मुस्लिम समुदाय को केवल राजनीतिक लाभ के लिए गुमराह कर रहे हैं और वक्फ विधेयक के बारे में गलत जानकारी फैला रहे हैं. नड्डा ने स्पष्ट किया कि बीजेपी कार्यकर्ता मुस्लिम समुदाय के बीच जाकर उन्हें इस कानून के वास्तविक उद्देश्य और लाभ के बारे में बताएंगे, ताकि किसी भी तरह की भ्रांति न रहे.

केंद्रीय मंत्री की भागीदारी

इस अभियान में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू भी शामिल हुए. उन्होंने वक्फ सुधारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इसे मुस्लिम समुदाय के लिए एक बड़ा कदम बताया. बीजेपी ने हर राज्य से तीन से चार नेताओं को इस कार्यशाला में आमंत्रित किया, जिनमें प्रत्येक राज्य के अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष भी शामिल थे. इन नेताओं को यह जिम्मेदारी दी गई कि वे अपने-अपने राज्यों में इसी तरह की कार्यशालाओं का आयोजन करें और जिला स्तर के बीजेपी नेताओं को प्रशिक्षित करें.

बीजेपी इस अभियान को अपने चुनावी प्रचार का हिस्सा भी मानती है, क्योंकि आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए मुस्लिम समुदाय के बीच पार्टी का विश्वास जीतना महत्वपूर्ण है. 

राष्ट्रपति की स्वीकृति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर अपनी स्वीकृति दी, जिसके बाद यह कानून बन गया. बीजेपी इस नए कानून को लेकर विश्वास जताती है कि इससे वक्फ संपत्तियों का अधिकतम लाभ मुस्लिम समाज के गरीब तबके को मिलेगा और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा