menu-icon
India Daily

विपक्षी गठबंधन को UPA नाम से ही पुकारेगी बीजेपी, INDIA नाम पर हमला करने से बचने की रहेगी कोशिश

बीजेपी ने तय किया है कि विपक्षी दलों के गठबंधन को INDIA नहीं यूपीए के नाम से ही पुकारा जाएगा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
विपक्षी गठबंधन को UPA नाम से ही पुकारेगी बीजेपी, INDIA नाम पर हमला करने से बचने की रहेगी कोशिश

नई दिल्ली: सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी ने तय किया है कि विपक्षी दलों के गठबंधन को INDIA नहीं यूपीए के नाम से ही पुकारा जाएगा. 

बता दें कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता के बेदखल करने की रणनीति के तहत बेंगलुरु में 26 विपक्षी पार्टियों ने I.N.D.I.A. यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस बनाया था. हाल ही में बीजेपी ने इस अलायंस पर जमकर हमला बोला लेकिन अब पार्टी ने फैसला किया है कि वो इस अलायंस को यूपीए के नाम से ही पुकारेगी.

'जानबूझकर दिया गया INDIA नाम'

बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि इस अलायंस का नाम जानबूझकर INDIA रखा गया है ताकि लोगों के दिमाग से यूपीए की छवि को भुलाया जा सके लेकिन बीजेपी कांग्रेस के भ्रष्टाचार को लोगों को बताती रहेगी, इसलिए विपक्ष को यूपीए के नाम से ही पुकारा जाएगा. बता दें कि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष को घेरते हुए बार-बार यूपीए शब्द का ही इस्तेमाल किया था.

क्या है INDIA 
I.N.D.I.A. यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस 26 विपक्षी दलों का गठबंधन है और नीतीश कुमार इस गठबंंधन के अगुवा हैं. इस गठबंधन की पहली बैठक जून में हुई थी हालांकि उस समय इसमें केवल 15 दलों ने हिस्सा लिया था, लेकिन बेंगलुरु में हुई इस गठबंधन की अगली बैठक में 26 दलों ने हिस्सा लिया. 

2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी को घेरने के मदसद से इस दल का गठन किया गया है. गठबंधन का मुख्य उद्देश्य साल 2024 में किसी भी हालत में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने और बीजेपी को केंद्र की सत्ता में काबिज होने से रोकना है. INDIA  की अगली बैठक मुंबई में होगी.

यह भी पढ़ें: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव के परिवार को बड़ा झटका, 6 करोड़ की संपत्ति अटैच