menu-icon
India Daily

"बिहार में BJP का हो जाएगा सफाया...डर की वजह से....", नीतीश कुमार का तीखा जुबानी हमला

Bihar Politics: नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि "2024 लोकसभा चुनाव में बिहार में बीजेपी का सफाया हो जाएगा. इस बार 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार से बीजेपी का सफाया हो जाएगा"

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
"बिहार में BJP का हो जाएगा सफाया...डर की वजह से....", नीतीश कुमार का तीखा जुबानी हमला

नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सक्रियता तेज हो चली है. इसी सिलसिले में सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के तमाम नेताओं के अपने-अपने दावें है. विपक्षी गठबंधन के अगुआ माने जाने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि "2024 लोकसभा चुनाव में बिहार में बीजेपी का सफाया हो जाएगा. इस बार 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार से बीजेपी का सफाया हो जाएगा"

विपक्षी गठबंधन INDIA के खिलाफ मोदी के घमंडिया तंज के सवाल के जवाब में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि "हम सभी देश की भलाई के लिए एक साथ एकजुट हुए हैं. बीजेपी कई पार्टियों के बारे में नहीं जानती जिनका मैं नाम नहीं लूंगा. डर की वजह से उनके साथ हैं. चुनाव की घोषणा होने पर वे इस तरफ आ जाएंगे"

यह भी पढ़ें: अखिलेश ने योगी सरकार से सदन में पूछा सवाल : 'किसानों की मदद के बिना एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था कैसे हासिल करेगी सरकार'

अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के शुरुआती दो दिनों के दौरान संसद में पीएम मोदी की गैरमौजूदगी पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि "संसद चल रही है और पीएम मोदी बाहर घूम रहे हैं. क्या पहले ऐसा होता था? जब हम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान सांसद और मंत्री हुआ करते थे तो हम सभी यह तय करते थे कि हम सदन के अंदर रहें और कार्यवाही पर ध्यान दें लेकिन आज ऐसा नहीं है काम नहीं हो रहा है. उन जगहों पर कोई बयान नहीं जहां से शर्मनाक घटनाएं सामने आयी है.अब चीजों का केवल एक ही पक्ष दिखाया जाता है.दूसरे जो कहते हैं वह सामने नहीं आता.अपनी बात रखना विपक्ष का अधिकार है और वे ऐसा कर रहे हैं"

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान का नाम लिए बिना नीतीश कुमार ने कहा कि "2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान दूसरे लोगों को एजेंट के रूप में हमारे खिलाफ खड़ा किया गया था लेकिन आगामी चुनाव में विपक्ष बड़ी जीत हासिल करेगा. चिराग पासवान का नाम लिए बिना कहा कि आजकल कोई कोई बोलता है कि तीसरे नंबर की पार्टी है. हम लोग 2005 में भी तीसरे नंबर की पार्टी थे. सब लोग जानते हैं बीजेपी को कितना आया था और दूसरे को कितना आया था. 2010 में क्या हुआ था? 118 सीट हमलोगों को मिली थी और दूसरे को कम. इस बार तो हम लोगों को हराने का काम किया गया था. एजेंट को खड़ा करके वोट कटवाया गया. जनता को सब मालूम है.

लोकसभा सचिवालय की ओर से राहुल गांधी की सांसदी बहाली और उनके पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि "वायनाड सांसद के रूप में बहाल किए जाने पर राहुल गांधी को बधाई. राहुल गांधी की सांसदी बहाली से ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार चिंतित है घबरा गए हैं क्योंकि विपक्षी दल एक साथ आ रहे है"

यह भी पढ़ें: राज्यसभा से सस्पेंड होने के बाद आप सांसद राघव चड्ढा का बड़ा बयान, "आपकी चुनौतियों से डरता नहीं अंत तक लड़ूगा"