दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत, जे.पी. नड्डा बोले 'आप-दा' सरकार से मिली मुक्ति
दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ऐतिहासिक जीत को पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और विकास की नीतियों पर जनता के विश्वास की जीत करार दिया.
Delhi Assembly Result: दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ऐतिहासिक जीत को पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और विकास की नीतियों पर जनता के विश्वास की जीत करार दिया.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचार और कुशासन को नकारते हुए भाजपा को प्रचंड जनादेश दिया है.
'आप-दा' सरकार से मिली मुक्ति
नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, "‘आप-दा’ सरकार ने दिल्ली में भ्रष्टाचार, कुशासन और तुष्टीकरण की सभी सीमाएं पार कर दी थीं. आज दिल्ली उनके झूठ, छल और प्रपंच से मुक्त होकर प्रगति और प्रतिष्ठा के नए युग में प्रवेश कर रही है. यह जनादेश 'विकसित दिल्ली-विकसित भारत' के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है."
मोदी सरकार की नीतियों पर भरोसा
भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, अंत्योदय और विकासपरक नीतियों को पूर्ण समर्थन दिया है. उन्होंने कहा, "‘आप-दा’ मुक्त दिल्ली! आज दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत, मोदी जी के कुशल नेतृत्व में जनता के अटूट समर्थन की प्रमाणिकता है."
भ्रष्टाचार और झूठ की राजनीति को जनता ने नकारा
भाजपा का मानना है कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी (आप) की भ्रष्टाचार और झूठ की राजनीति को पूरी तरह नकार दिया है. नड्डा ने कहा कि दिल्ली अब एक नए युग में प्रवेश कर रही है, जहां भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, सुशासन और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जाएगी.
'विकसित दिल्ली-विकसित भारत' की दिशा में मजबूत कदम
नड्डा ने यह भी कहा कि इस चुनाव परिणाम ने दिल्ली में विकास और स्थिरता की नई संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं। भाजपा इस जनादेश को ‘विकसित दिल्ली-विकसित भारत’ के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्धता के रूप में देख रही है.
राजनीतिक भविष्य पर बड़ा संकेत
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, दिल्ली चुनावों में भाजपा की शानदार जीत, आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भी एक मजबूत संकेत है. इससे स्पष्ट होता है कि जनता मोदी सरकार की नीतियों और उनके विकास मॉडल को अपना समर्थन दे रही है.