menu-icon
India Daily

राहुल गांधी जाएंगे जेल, BJP ने उठाया यह बड़ा कदम, बचना मुश्किल?

BJP to file FIR against Rahul Gandhi over alleged push to 2 MP: गुरुवार को संसद भवन के परिसर में जमकर हंगामा हुआ है. बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के धक्का की वजह से वो गिर गए जिसके चलते उन्हें चोट लगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
BJP to file FIR against Rahul Gandhi over alleged push to 2 MP Pratap Sarangi
Courtesy: Social Media

BJP to file FIR against Rahul Gandhi over alleged push to 2 MP: भाजपा की कानूनी टीम पार्टी सांसदों अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज और अन्य के साथ कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए संसद मार्ग पुलिस स्टेशन पहुंची. आरोप है कि राहुल गांधी ने संसद में बीजेपी सांसद को धक्का दी जिसके चलते वह गिरे और चोटिल हो गए. 

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दावा किया कि राहुल गांधी ने सांसद मुकेश राजपूत को संसद में हाथ से धक्का दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से फोन पर बात की, जब वे संसद में प्रदर्शन के दौरान घायल हुए थे.

गुरुवार को संसद परिसर के बाहर तनाव बढ़ गया, जब बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे के सांसदों पर "हमला" करने का आरोप लगा रहे थे. कांग्रेस अमित शाह द्वारा  बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन कर रही थी. 

प्रताप चंद्र सारंगी ने राहुल गांधी पर लगाया आरोप

यह विवाद तब शुरू हुआ जब बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने दावा किया कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जिससे वह उस पर गिर गए और उन्हें चोटें आईं. सारंगी ने मीडिया को बताया कि वह सीढ़ियों के पास खड़े थे, तभी राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिर गए, जिससे उन्हें भी चोटें आईं.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस घटना को स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने संसद में प्रवेश करने का अधिकार जताया और बीजेपी सांसदों पर आरोप लगाया कि वे उन्हें संसद में घुसने से रोकने की कोशिश कर रहे थे.

क्या बोले राहुल गांधी?

उन्होंने कहा, "यह आपके कैमरे में हो सकता है. मैं संसद के गेट से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, बीजेपी के सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन यह प्रवेश द्वार है, और हमें इसमें आने का अधिकार है. बीजेपी सांसद हमें अंदर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. मुद्दा यह है कि वे संविधान पर हमला कर रहे हैं और अंबेडकर जी की याद को अपमानित कर रहे हैं."