menu-icon
India Daily

'अगर हम जीते तो ममता बनर्जी को जेल भेजेंगे', नए साल पर BJP ने 'दीदी' को क्यों दिया अल्टीमेटम?

Mamata Banerjee: सुवेन्दु अधिकारी ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस ने 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार रेखा पत्रा को हराने के लिए संदेशखली में पुलिस के सहयोग से एक साजिश रची थी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
BJP Suvendu Adhikari says if we win will jail Mamata Banerjee Sandeshkhali Happy New Year 2025
Courtesy: Social Media

Mamata Banerjee: BJP नेता सुवेन्दु अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में सत्ता में आती है, तो ममता बनर्जी को संदेशखली में विरोध कर रही महिलाओं को गिरफ्तार करने के आरोप में जेल भेजा जाएगा. उनका यह बयान तब आया है जब संदेशखली में कुछ महीने पहले भारी विरोध प्रदर्शन हुए थे, जो स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं द्वारा कथित जमीन हड़पने और महिलाओं के साथ यौन शोषण के आरोपों से जुड़ी घटनाओं के खिलाफ थे.

संदेशखली में विरोध प्रदर्शन

संदेशखली में विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं, खासकर शेख शहज़हान के खिलाफ आवाज उठाई थी. उनके खिलाफ जमीन हड़पने और महिलाओं के साथ शोषण के गंभीर आरोप थे. इस विरोध को तृणमूल सरकार ने दबाने का प्रयास किया और कई महिलाओं पर झूठे आरोप लगाकर गिरफ्तार किया. सुवेन्दु अधिकारी ने इसे पूरी तरह से साजिश बताया और कहा कि यदि भाजपा 2026 में सत्ता में आई, तो इस घटना की जांच के लिए एक आयोग बनाया जाएगा और ममता बनर्जी को जेल भेजा जाएगा.

ममता बनर्जी पर आरोप

अधिकारी ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा, "ममता बनर्जी ने संदेशखली में महिलाओं को गिरफ्तार कर उनकी आवाज दबाने की साजिश की थी. इन महिलाओं पर झूठे आरोप लगाए गए थे." उन्होंने ममता की हालिया संदेशखली यात्रा को सिर्फ "दबाव को ठीक करने की कोशिश" बताया.

भाजपा का चुनावी मुद्दा

अधिकारी ने यह भी कहा कि अगर भाजपा को 2026 विधानसभा चुनाव में जीत मिलती है, तो तृणमूल कांग्रेस की यह साजिश उजागर की जाएगी और ममता बनर्जी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि संदेशखली विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7,000 समर्थक हैं और यहां के लोग ममता बनर्जी से त्रस्त हो चुके हैं. वे भाजपा को वोट देने के लिए तैयार हैं, जिससे ममता बनर्जी को राज्य की मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटा दिया जाएगा.

हिन्दू वोटों का असर

अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने संदेशखली विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम वोटों के बल पर बसिरहाट लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी. लेकिन अब उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र के हिन्दू एकजुट हो चुके हैं और अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देंगे.

तृणमूल कांग्रेस की गलत चुनावी रणनीतियां

अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस चुनावी प्रक्रिया में धांधली करती है और उन्होंने बसिरहाट के तृणमूल सांसद हाजी स्क नूरुल इस्लाम के नामांकन पत्र में गड़बड़ी का भी हवाला दिया. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि रेखा पत्रा, जो भाजपा की उम्मीदवार थीं, ने चुनाव आयोग में इस संबंध में शिकायत भी की थी.