menu-icon
India Daily

'BJP की सफलता दर 56 फीसदी और कांग्रेस की 18..', जानें PM मोदी ने क्या साझा किये दिलचस्प चुनावी आंकड़े?

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत पर पीएम मोदी ने बड़ा बयान दिया है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
BJP Parliamentary Party Meeting

हाइलाइट्स

  • तीन राज्यों की जीत पर PM मोदी का बड़ा बयान
  • 'BJP की सफलता दर 56 फीसदी और कांग्रेस की 18 प्रतिशत...'

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत पर पीएम मोदी ने बड़ा बयान दिया है. बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विभिन्न चुनावों में बीजेपी की सफलता यह दिखाती  है कि पार्टी देश के अन्य राजनीतिक दलों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली पार्टी है.

'BJP की सफलता दर 56 फीसदी और कांग्रेस की 18 प्रतिशत...'

विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी संसदीय दल की पहली बैठक में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा "इन नतीजों से साफ पता चलता है कि मौजूदा पार्टी के रूप में बीजेपी अपने शासन रिकॉर्ड के आधार पर फिर से चुनी जाती है. कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए विभिन्न राज्यों में 40 बार विधानसभा चुनावों का सामना किया. वे केवल 7 बार फिर से निर्वाचित हुए. इसका मतलब है कि उनकी सफलता दर 18 प्रतिशत है. वहीं बीजेपी को सरकार में रहते हुए विभिन्न राज्य में 39 बार जनता के बीच जाने का मौका मिला. 39 में से 22 बार बीजेपी की सरकार दोबारा बनी. यानी सफलता दर 56 फीसदी रही. सरकार में रहते हुए क्षेत्रीय पार्टियों को 36 बार चुनाव में जाने का मौका मिला और वे 18 बार सरकार में वापसी की. इसका मतलब है कि उनकी सफलता दर 50 प्रतिशत रही है''

'BJP को नहीं करना पड़ता सत्ता विरोधी लहर का सामना...'

पीएम मोदी ने अपने बयान में आगे कहा "अगर हम इस विश्लेषण को देखें, तो यह अफवाह फैलाई जा रही है कि बीजेपी केंद्र में अच्छी है लेकिन राज्य स्तर पर उसकी कोई ताकत नहीं है. मैं आपको एक उदाहरण देता हूं. यह तब की बात है जब मैं BJP का एक छोटा सा कार्यकर्ता था. यह आजादी के 40-50 साल बाद की बात है. एक सज्जन ने मध्य प्रदेश में विभिन्न सरकारों पर शोध किया था और मेरे साथ साझा किया था. उन्होंने पाया कि म.प्र. जब मध्य प्रदेश में BJP की सरकार थी, उस दौरान प्रदेश को काफी गति मिली और यह आंखें खोलने वाला तथ्य है. कई साल पहले उन्होंने बताया था कि कैसे BJP अध्ययन का विषय बन गई है. लोगों को बीजेपी का शासन, निर्णय लेने की क्षमता और पारदर्शिता पसंद है. मैंने पहले भी कई बार कहा है कि इस मामले का अध्ययन किया जाना चाहिए. यदि आप विभिन्न सरकारों, कांग्रेस, क्षेत्रीय दलों और गठबंधन सरकारों पर शोध करेंगे, तो आप पाएंगे कि BJP सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली पार्टी है. हमारी पार्टी को यह फायदा है कि उसे कभी सत्ता विरोधी लहर का सामना नहीं करना पड़ता.

'सामूहिक ताकत की जीत' 

पीएम मोदी ने कहा कि इन चुनावों में जीत हमारी सामूहिक ताकत की जीत है. जीत किसी एक व्यक्ति की नहीं होती, सबकी ताकत से काम होता है. बीजेपी का हर कार्यकर्ता इस जीत का हकदार है. जिन लोगों ने पार्टी को खड़ा करने में अपना जीवन लगा दिया, वे भी इस जीत के हकदार हैं. पीएम मोदी ने सांसदों से सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंचने के लिए चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए भी कहा. जो 15 नवंबर को शुरू हुई और 25 जनवरी को समाप्त होगी.